National Games 2022: गुजरात की इलावेनिल को गोल्ड, एथलेटिक्स में नौ रिकॉर्ड टूटे

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 12:41 PM IST

National Games  nine records broken in athletics  Elavenil Valarivan  राष्ट्रीय खेल 2022  एथलेटिक्स में नौ रिकॉर्ड टूटे  इलावेनिल वलारिवान

ओलंपियन इलावेनिल वलारिवन (Elavenil Valarivan) ने कर्नाटक की तिलोत्तमा सेन को 16-10 से हराकर महिलाओं की राइफल शूटिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

गांधीनगर: गुजरात की दिग्गज निशानेबाज इलावेनिल वलारिवान (Elavenil Valarivan) ने मेजबान टीम को चौथा गोल्ड मेडल दिलाया. ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू, स्टार तलवारबाज भवानी देवी और पहलवान दिव्या काकरान ने भी शुक्रवार को 36वें राष्ट्रीय खेलों (National Games) में दबदबा कायम रखते हुए गोल्ड मेडल जीते. हालांकि सुर्खियां आईआईटी गांधीनगर में एथलेटिक्स एरेना ने बटोरी जहां शुक्रवार को नौ नए रिकॉर्ड बने.

एक मजदूर की बेटी मुनीता प्रजापति (उत्तर प्रदेश) और 17 साल के परवेज खान (सेना) दिन के स्टार रहे. मुनीता ने महिलाओं की 20 किमी पैदल में इन खेलों का पहला रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने एक घंटा 38 मिनट और 20 सेकेंड का समय निकाला. परवेज खान ने पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में दिग्गज बहादुर प्रसाद के 28 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने तीन मिनट 40.89 सेकेंड के समय से अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से लगभग दो सेकेंड समय कम लिया.

यह भी पढ़ें: खेल प्रेमियों के लिए बड़ी खबर, नौ साल बाद मोटरस्पोर्ट की भारत में वापसी

एशियाई खेल 2018 की डेकाथलन चैंपियन स्वप्ना बर्मन ने यहां मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 1.83 मीटर के प्रयास से महिलाओं की ऊंची कूद स्पर्धा का खिताब जीता जबकि प्रवीण चित्रावेल (तमिलनाडु) ने शीर्ष खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में 16.68 मीटर के रिकॉर्ड प्रयास से त्रिकूद में गोल्ड मेडल जीता. पुरुषों की तार गोला फेंक स्पर्धा में दमनीत सिंह (पंजाब) और महिलाओं की गोला फेंक स्पर्धा में किरण बलियान (उत्तर प्रदेश) ने भी नए रिकॉर्ड बनाए. पुरुषों के 100 मीटर सेमीफाइनल में अमलान बोरगोहेन (असम) ने 2015 में तिरुवनंतपुरम में हरियाणा के धर्मबीर सिंह के राष्ट्रीय खेलों के 10.45 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
अच्छी फॉर्म में चल रहे बोरगोहेन ने 10.28 सेकेंड का समय लिया. वह 2016 में अमय कुमार मलिक के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से 0.02 सेकेंड से पीछे रहे. गुजरात की नेटबॉल पुरुष टीम ने पांचवां पदक जीता जब तकनीकी समिति ने उन्हें कांस्य पदक दिया. ब्रॉन्ज मेडल के प्ले ऑफ के टाई रहने के बाद दिल्ली को भी ब्रॉन्ज मेडल मिला. अंकिता रैना की मौजूदगी में गुजरात की महिला टीम ने कर्नाटक पर 2-0 की आसान जीत के साथ टेनिस फाइनल में जगह बनाई. वे शनिवार को महाराष्ट्र के खिलाफ गोल्ड मेडल के मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेंगे.

भवानी देवी (तमिलनाडु) ने महिलाओं की सेबर स्पर्धा में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल की हैट्रिक पूरी की. दिव्या काकरान (उत्तर प्रदेश) ने कुश्ती प्रतियोगिता में दांव पर लगे सभी छह गोल्ड मेडल पर हरियाणा के क्लीन स्वीप को रोक दिया. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में हरियाणा की रितिका और रोहिणी सत्य शिवानी (तेलंगाना) तथा रानी (हिमाचल प्रदेश) को आराम से हराकर महिलाओं का 76 किग्रा वर्ग का खिताब जीता.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय खेल भारोत्तोलन: मीराबाई चानू ने संजीता को पछाड़कर 49 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता

हरियाणा के पुरुषों और ओडिशा की महिलाओं ने महाराष्ट्र की टीमों को हराकर रग्बी सेवन का गोल्ड मेडल जीता. हरियाणा ने नेटबॉल में दोहरी स्वर्णिम सफल हासिल की. उसकी पुरुष टीम ने तेलंगाना को रोमांचक मुकाबले में 75-73 से हराया जबकि महिला टीम ने पंजाब को 53-49 से हराकर खिताब जीता. महिला कबड्डी प्रतियोगिता में शनिवार को फाइनल में हिमाचल प्रदेश का सामना महाराष्ट्र से होगा.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.