क्या है ChatGPT, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल, जानिए डिटेल्स
Published on: Jan 20, 2023, 8:15 PM IST |
Updated on: Jan 20, 2023, 8:15 PM IST
Updated on: Jan 20, 2023, 8:15 PM IST

रायपुर: इन दिनों ChatGPT स्टूडेंट के साथ ही वर्किंग प्रोफेशनल्स की पसंद बनता जा रहा है. आइये जानते हैं आखिर ChatGPT क्या है और कैसे इस्तेमाल में लाया जा सकता है.ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है. OpenAI ने ChatGPT भाषा जनरेशन मॉडल बनाया है. यह डीप लर्निंग आधारित GPT (जनरेटिव प्री ट्रेनिंग ट्रांसफॉर्मर) आर्किटेक्चर पर बनाया गया है. यह मॉडल logical responses देने में सक्षम है.ChatGPT सवालों के जवाब देने के लिए natural language processing (NLP) का इस्तेमाल करता है. ChatGPT आपकी कई मामलों में मदद करता है. ChatGPT को एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी OpenAI ने पेश किया है. OpenAI के इस ChatGPT के फीचर्स काफी एडवांस हैं. इसे विकिपीडिया से भी ज्यादा सुविधाजनक माना जा रहा है.
1/ 8
क्या है ChatGPT

Loading...