Bageshwar Dham Row: बागेश्वर सरकार के 'चमत्कार' पर बवाल, कब किसने दिया चैलेंज
Published on: Jan 23, 2023, 2:39 PM IST |
Updated on: Jan 23, 2023, 6:48 PM IST
Updated on: Jan 23, 2023, 6:48 PM IST

Bageshwar Dham Row मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री चर्चा में हैं. बागेश्वर सरकार पर महाराष्ट्र के नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया है. नेताओं से लेकर शंकराचार्य तक ने धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को चैलेंज किया है तो कई बीजेपी नेता उनके समर्थन में भी कूद पड़े हैं. छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा ने पहले धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी. फिर सीएम बघेल ने भी सवाल उठाए. वहीं शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भी बागेश्वर सरकार को जोशीमठ में आकर चमत्कार दिखाने की चुनौती दी. बागेश्वर सरकार के समर्थन में भी लोग आगे आए. पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, फिर कैलाश विजयवर्गीय ने बागेश्वर सरकार का समर्थन किया.
1/ 9
चर्चा में धीरेंद्र शास्त्री

Loading...