Weather Updates in Chhattisgarh: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में मौसम बदलने के आसार

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 9:25 AM IST

Weather expected to change in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने के साथ ही कई जगहों पर ठंड में कमी आई है. अब फिर एक बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. सरगुजा और बिलासपुर संभाग में गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वैसे भी मौसम विभाग 9 जनवरी से 13 जनवरी तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ जगह पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है.

रायपुरः छत्तीसगढ़ के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में हवा की दिशा दक्षिण पूर्व हो गया है. एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उससे लगे पाकिस्तान के ऊपर स्थित है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त गर्म हवा आ रही है. बात अगर शनिवार के मौसम की करें तो मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. छत्तीसगढ़ के न्यूनतम तापमान में वृद्धि के साथ ही कई जगहों पर ठंड में कमी आई है. अब फिर एक बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम बदलने के आसार दिखाई दे रहे हैं. सरगुजा और बिलासपुर संभाग में गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. वैसे भी मौसम विभाग 9 जनवरी से 13 जनवरी तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही कुछ जगह पर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर से बढ़े दवाओं के दाम, बाजार में बढ़ी कोविड मेडिसीन की डिमांड
10 डिग्री से उपर पहुंचा छत्तीसगढ़ में मौसम का तापमान
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के ऊपर चला गया है. सरगुजा संभाग के कोरिया, जसपुर, बलरामपुर की तुलना में सरगुजा-सूरजपुर में अपेक्षाकृत ठंड कम है. इसी तरह बस्तर संभाग के सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा की तुलना में कोंडा गांव और बस्तर में ठंड में थोड़ी कमी आई है. बिलासपुर संभाग के जांजगीर चांपा, रायगढ़ और कोरबा की तुलना में मुंगेली और बिलासपुर में ठंड का एहसास कम हो रहा है. दुर्ग और रायपुर संभाग जिलों में भी दूसरे संभाग के जिलों की तुलना में ठंड में कमी दर्ज की गई है.

शुक्रवार को यह रहा मौसम का तापमान

शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री, न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री रहा. रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री दर्ज किया गया. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री, न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री, न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री दर्ज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.