साइबर फ्रॉड से लोगों को बचाने पुलिस का सुनो रायपुर अभियान

author img

By

Published : Aug 15, 2022, 8:12 AM IST

Updated : Aug 15, 2022, 10:01 AM IST

suno raipur Campaign

स्वतंत्रता दिवस से रायपुर पुलिस का साइबर फ्रॉड के मामले में नया कैंपेन शुरू करने जा रही है. सुनो रायपुर अभियान के जरिए लोगों को ठगी से बचने जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. ये अभियान 15 अगस्त 21 अगस्त तक चलेगा.

रायपुर: साइबर फ्रॉड लोगों को चुना लगाने के लिए अलग-अलग तरह के पैंतरे अजमा रहे हैं. हर दिन कोई न कोई साइबर ठगी का शिकार हो रहा है. राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब राजधानी रायपुर पुलिस साइबर ठगी के मामलों को लेकर गंभीर हो गई है. पुलिस अब साइबर ठगी से बचने लोगों को जागरूक करेगी. साथ ही ऐसे मामलों से बचने के लिए किस तरह की सावधानी बरतें. इसकी भी जानकारी दी जाएगी. इसके लिए राजधानी की पुलिस सुनो रायपुर अभियान चलाने जा रही है. इसकी शुरुआत स्वतंत्रता दिवस से की जाएगी.

suno raipur Campaign of raipur police

पुलिस का सुनो रायपुर अभियान

15 अगस्त से "सुनो रायपुर" अभियान की शुरुआत: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अब रायपुर पुलिस लोगों को जागरूक करने जा रही है. रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया "15 अगस्त से 21 अगस्त तक "सुनो रायपुर" अभियान का आयोजन किया जा रहा है. यह साइबर के प्रति जागरूकता अभियान है. इसमें वीडियो, शॉर्ट फिल्म के जरिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा. पुलिस लोगों को एसएमएस व इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से लॉटरी के प्रलोभन और पुरस्कार राशि जैसे ऑनलाइन धोखाधड़ी के बारे में सावधानी रहने के लिए सचेत करेगी. इस अभियान के लिए फेसबुक, टि्वटर और इंस्टाग्राम का भी इस्तेमाल किया जाएगा.

76 लाख रुपये गबन मामले में अकाउंटेंट मनोज कुमार राठौर गिरफ्तार

400 वॉलेंटियर्स तैयार: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया " इस अभियान के लिए करीब 400 वॉलिंटियर्स तैयार किए गए हैं, जो शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्कूल कॉलेज और गली मोहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक करेगी. इसके साथ ही रायपुर पुलिस की एक वीडियो को भी दिखाया जाएगा. जिसमें बताया गया है कि आखिर किस तरह साइबर ठग लोगों को झांसे में लेते हैं और किस तरह से वे बड़ी आसानी से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. वीडियो में यह भी बताया गया है कि इससे बचने के लिए लोगों को किस तरह की सावधानी बरतनी चाहिए.


रायपुर पुलिस ने बनाया वीडियो: रायपुर पुलिस की ओर से सुनो रायपुर अभियान स्वतंत्रता दिवस के दिन से शुरू किया जाएगा. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य साइबर ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक करना है. इसके लिए रायपुर पुलिस ने एक वीडियो भी बनाया है. इसमें रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, सिटी एएसपी सुखनंदन राठौर, एसीसीयू एएसपी अभिषेक माहेश्वरी, आईपीएस रत्ना सिंह, सीएसपी उदयन बेहार, डीएसपी सतीश ठाकुर, एसीसीयू प्रभारी गिरीश तिवारी, टीआई गौरव तिवारी, टीआई रोहित मालेकर, टीआई सोनल ग्वाला समेत कई पुलिसकर्मी शामिल हैं, जो वीडियो के माध्यम से साइबर ठगी से बचने के उपाय बता रहे हैं.

इस तरह के ज्यादातर मामले

लॉटरी लगाने का झांसा देकर ठगी

क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने या बंद करने का झांसा देकर ठगी

फेसबुक में दोस्ती फिर गिफ्ट भेजने का लालच देकर ठगी

अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल के मामले

केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी

लोन दिलाने के नाम पर ठगी

Last Updated :Aug 15, 2022, 10:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.