Ajit Jogi biopic film: बचपन का प्यार फेम सहदेव निभाएंगे अजीत जोगी के बचपन का किरदार

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 6:25 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 8:38 PM IST

Sahadev Dirdo in Ajit Jogi biopic film

sahdev dirdo acting in ajit jogi biopic film: सोशल मीडिया के जरिए रातों-रात स्टार बनने वाले सहदेव दिरदो अजीत जोगी की बायोपिक फिल्म में एक्टिंग करेंगे. वे फिल्म में अजीत जोगी के बचपन का किरदार बनेंगे.

रायपुर: बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो अब फिल्मों में नजर आएंगे. सहदेव को अजीत जोगी की बायोपिक में उनके बचपन का रोल (Sahadev Dirdo in Ajit Jogi biopic film ) मिला है. 'द अजित जोगी' फिल्म का निर्माण अमित जोगी के मार्गदर्शन पर राजश्री सिनेमा के बैनर तले हो रहा है. छत्तीसगढ़ में किसी राजनेता पर पहली फिल्म बन रही है. अजीत जोगी के संघर्षों को इस फिल्म के जरिए छत्तीसगढ़ के लोग देख सकेंगे. बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण और ऋतु पाठक ने फिल्म में अपनी मधुर आवाज दी है.

अजीत जोगी की बायोपिक में सहदेव दिरदो

25 जनवरी से शूटिंग

अजीत जोगी पर बायोपिक बनाई जा रही है. इस फिल्म में चाइल्ड कैरेक्टर के लिए मेकर्स ने सहदेव को फायनल किया है. अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी के मार्गदर्शन में फिल्म बन रही है. फिल्म के निर्माता मनोज खरे, अरविंद कुर्रे हैं. 25 जनवरी से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है. हालांकि इसके कुछ गाने रिकॉर्ड कर लिए गए हैं. इस फ़िल्म की पहली शूटिंग गिरौदपुरी से शुरू होगी.

राजनांदगांव में कौतूहल का विषय बना तीन आंखों वाला बछड़ा

कौन है अजित जोगी

साल 2000 में छत्तीसगढ़ गठन के बाद अजीत जोगी कांग्रेस की सरकार की तरफ से राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने. अजीत जोगी का बचपन काफी संघर्ष में गुजरा. उन्होंने हर तकलीफ को झेला. बावजूद इसके उन्होंने गांव से अपनी प्राथमिक पढ़ाई की शुरुआत की और उसके बाद हमेशा पढ़ाई में सबसे आगे रहे. प्रोफेसर बने IPS अधिकारी रहे. सिर्फ इतना ही नहीं वे IAS भी बने. राजनीति में इसी मेहनत के बल पर वे शीर्ष स्थान पर पहुंचे. बाद में पार्टी नेताओं से हुए मतभेद के बाद उन्होंने अपनी खुद की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जोगी) का गठन कर लिया. छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया का नारा अजीत जोगी ने ही दिया था. जो आज भी लोगों की जुबान पर रहता है. अजीत जोगी ने हमेशा छत्तीसगढ़ और यहां की जनता के लिए हर वह काम करने की कोशिश की. जिससे प्रदेश और यहां की जनता की उन्नति हो सके.

Last Updated :Jan 15, 2022, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.