रायपुर में आरएसएस ने विजया दशमी पर शस्त्र पूजा कर मनाया स्थापना दिवस

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 5:33 PM IST

RSS celebrates foundation day

RSS celebrates foundation day विजया दशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अपना स्थापना दिवस मना रहा है. इस मौके पर आरएसएस ने रायपुर में शस्त्र पूजन भी किया. इसके साथ ही शहर के 14 अलग अलग जगहों में आरएसएस ने पथ संचालन भी किया.

रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजया दशमी के अवसर पर अपना स्थापना दिवस मना (RSS celebrates foundation day) रहा है. इस मौके पर सास ने रायपुर में शस्त्र पूजन भी किया. इसके साथ ही शहर के 14 अलग अलग जगहों में आरएसएस ने पथ संचालन भी किया. जिसमें आरएसएस के पदधाकिरी और कार्यकर्ता अपने वेशभूषा में वाद्य यंत्रों की धुन पर पथ संचालन करते हुए नजर आये. worshiping weapons on Vijaya Dashami

आरएसएस ने मनाया स्थापना दिवस
तीर, तलवार और गढ़ा की पूजा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक के स्थापना दिवस पर सभी पदाधिकारी और संगठन के सदस्य अपने वेशभूषा में नजर आए. इस मौके घर उन्होंने तीर, तलवार और गदा जैसे शस्त्रों की पूजा अर्चना की. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत सह कारवां टोप लाल वर्मा ने बताया कि "1925 में संघ की स्थापना हुई है. इसी के आधार पर हर वर्ष विजयादशी के दिन संघ की स्थापना दिवस मनाते हैं. इस अवसर पर शस्त्रों की भी पूजा की जाती हैं.

यह भी पढ़ें: Dussehra Ravan Dahan 2022 दशहरा पर रावण दहन का सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त, जानें रीति रिवाज और मान्यताएं

1925 में हुई थी संघ स्थापना: संघ के पदाधिकारियों की मानें तो आरएसएस की स्थापना विजया दशमी के दिन हुई थी. इसकी नींव केशव बलिराम हेडगेवार ने 27 सितंबर 1925 में की थी. 2025 में ये संगठन 100 साल पूरे कर लेगा. संघ ने अपने लंबे सफर में कई दौर देखे. वो दिन भी देखे जब तीन बार संघ पर प्रतिबंध लगा दिया गया. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या तक को संघ से जोड़कर देखा गया. बावजूद आज भी संघ देश के साथ ही हिंदुत्व के लिए सीना तान कर खड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.