रायपुर में चिटफंड मामले की समीक्षा बैठक के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कही बड़ी बात
Updated on: Jun 24, 2022, 4:04 PM IST

रायपुर में चिटफंड मामले की समीक्षा बैठक के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कही बड़ी बात
Updated on: Jun 24, 2022, 4:04 PM IST
Raipur SSP Prashant Agarwal held review meeting: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने चिटफंड मामले में समीक्षा बैठक की. बैठक में अभिकर्ता और उपभोक्ता सेवा संघ के पदाधिकारी भी शामिल हुए. मीटिंग में चिटफंड के फरार डायरेक्टर्स पर कार्रवाई तेज करने की रणनीति बनी.
रायपुर: रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शुक्रवार को राजधानी में चिटफंड मामले को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की. जिसमें प्रदेश भर के अभिकर्ता और उपभोक्ता सेवा संघ के पदाधिकारी शामिल हुए. एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "रायपुर जिले के चिटफंड के अपराधों की समीक्षा, दर्ज प्रकरणों में चिटफंड कंपनियों के संम्पत्ति के चिन्हाकन, प्रकरण के फरार आरोपी डायरेक्टरों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई". (review meeting in chit fund case in raipur )
चिटफंड के फरार डायरेक्टर्स पर कार्रवाई होगी तेज: राजधानी के सिविल लाइन स्थित सी 4 बिल्डिंग में शुक्रवार को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Raipur SSP Prashant Agarwal ) ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया. जिसमें प्रदेश के अभिकर्ता और उपभोक्ता सेवा संघ के पदाधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में सम्पत्तियों के कुर्की की अपडेट स्थिति और वर्तमान में कुर्की हो चुके कंपनियों के संबंध में मामलों की समीक्षा की गई. एजेंट्स के माध्यम से भी जानकारी ली गई. इसके साथ ही फरार आरोपी डायरेक्टर्स की गिरफ्तारी और अब तक चिन्हित नहीं किये गये चिटफंड कंपनियों के चिन्हांकन में सभी छत्तीसगढ़ अभिकर्ता के पदाधिकारी और सदस्यों के द्वारा सहयोग और भागीदारी किये जाने संबंधी आश्वासन दिया गया.
चिटफंड कंपनियों के साथ रमन सिंह की है मिलीभगत- सीएम भूपेश बघेल
बैठक में एसएसपी ने कहा कि "चिटफंड मामले में कार्रवाई तेज की जाएगी. समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नोडल अधिकारी कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक रत्ना सिंह, ओएम शाखा प्रभारी एएसआई राजकुमार प्रधान और अभिकर्ता संघ के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, किशन लाल साहू, संताषी कश्यप, छगन लाल यादव, जीवराखन लाल साहू, विष्णु धीवर, पुनऊराम साहू, पुनीत सेन और दूसरे पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे.
