Devi idol immersion in Raipur : जवारा के साथ देवी की मूर्तियों का विसर्जन

author img

By

Published : Oct 5, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Oct 6, 2022, 1:13 PM IST

जवारा के साथ देवी की मूर्तियों का विसर्जन

Devi idol immersion in Raipur 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक दुर्गा स्थापना के बाद दुर्गा और जवारा का विसर्जन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है. लोग डीजे और बाजे गाजे के साथ मां दुर्गा और जवारा विसर्जन करने के लिए रायपुरा स्थित महादेव घाट पहुंच रहे हैं.इस दौरान भक्त देवी भजन और जसगीत में लोग झूमते नजर आए.

रायपुर : नवरात्र के 9 दिनों में पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ लोगों ने मां दुर्गा की पूजा आराधना की. जिसके बाद आज मां दुर्गा की विदाई की जा रही है रायपुर के महादेव घाट स्थित विसर्जन कुंड में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने के लिए तमाम तरह की तैयारियां भी की गई (Devi idol immersion in Raipur) है.

जवारा के साथ देवी की मूर्तियों का विसर्जन

जवारा और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन : राजधानी के हर गली मोहल्ले और चौक चौराहों पर नवरात्र के 9 दिनों तक माहौल पूरी तरह से श्रद्धा और भक्ति का दिखाई दिया लेकिन अब दुर्गा विसर्जन के साथ है श्रद्धा और भक्ति का यह पर आज से समाप्त हो गया है. समता कॉलोनी दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य ने बताया कि "9 दिनों तक दुर्गा स्थापना के दौरान समिति की ओर से कई तरह के देवी और जसगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.इसको लेकर लोगों में भी काफी उत्साह रहा. आज मां दुर्गा को 9 दिनों तक पूजा आराधना करने के बाद आज पूरी वेशभूषा के साथ मां दुर्गा का विसर्जन करने के लिए महादेव घाट के विसर्जन कुंड जा रहे हैं."

पुलिस की अपील 5 और 6 अक्टूबर को किया जाए दुर्गा विसर्जन : वहीं दुर्गा विसर्जन को लेकर रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल का कहना है कि "दुर्गा विसर्जन के लिए तमाम तरह की तैयारी पुलिस, नगर निगम और प्रशासन की ओर से की गई है उन्होंने दुर्गा विसर्जन करने वाले समिति और आम जनता से अपील भी की है और कहा है कि दुर्गा विसर्जन 5 और 6 अक्टूबर तक हो जाए क्योंकि अलग-अलग दिन पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराने में थोड़ी परेशानी होती है इसके साथ यातायात प्रभावित होने से आम लोगों को भी परेशान होना पड़ता (Raipur mahadev ghat ) है."Raipur latest news

Last Updated :Oct 6, 2022, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.