Chhattisgarhiya Olympic Games छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 6 अक्टूबर से

author img

By

Published : Sep 24, 2022, 6:55 AM IST

Updated : Sep 24, 2022, 10:36 AM IST

Chhattisgarhiya Olympic Games

Chhattisgarhia Olympics start from 6th October: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 6 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. टीम एवं सिंगल श्रेणी में 14 तरह के पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 6 सितम्बर को कैबिनेट में लिए गए निर्णय के बाद छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का खाका तैयार कर लिया गया है. इस संबंध में खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने पूरी कार्ययोजना बना ली गई है. जिसे शुक्रवार को जारी कर दिया गया. छह स्तरों में होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन का दायित्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को सौंपा गया है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत आगामी 6 अक्टूबर 2022 से शुरू होगी. जिसका समापन राज्य स्तर पर 6 जनवरी 2023 को होगा. टीम एवं सिंगल श्रेणी में 14 तरह के पारंपरिक खेलों को शामिल किया गया है. Chhattisgarhiya Olympic Games

Chhattisgarhiya Olympic Games
गेड़ी खेलते सीएम भूपेश बघेल

दो श्रेणी में 14 तरह के खेल होंगे: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दो श्रेणी में होंगे. इसमें अलग अलग खेल को देखते हुए टीम व सिंगल मैचेस निर्धारित किया गया है. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 में 14 प्रकार के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है. इसमें टीम मैचेस में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं. सिंगल मैचेस में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़ और लम्बी कूद शामिल है.

इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर चेस टूर्नामेंट: तमिलनाडु के अरुण आर यू प्रथम और महाराष्ट्र के मजूमदार श्रयान दूसरे स्थान पर

गांव के क्लब से लेकर राज्य तक छह स्तरों पर होंगे आयोजन: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में छह स्तर निर्धारित किए गए हैं. इन स्तरों के अनुसार ही खेल प्रतियोगिता के चरण होंगे. इसमें गांव में सबसे पहला स्तर राजीव युवा मितान क्लब का होगा. दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा. फिर विकासखंड/नगरीय क्लस्टर स्तर, जिला, संभाग और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.



खेलों की तारीख: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर के आयोजन 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2022 तक होंगे. जोन स्तर के आयोजन 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक खेले जाएंगे. विकासखंड स्तर पर खेल 27 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आयोजित किए जाएंगे. जिला स्तर पर 17 नवम्बर से 26 नवम्बर तक प्रतियोगिताएं होंगी. संभाग स्तर पर आयोजन 5 दिसम्बर से 14 दिसम्बर के बीच होगा. राज्य स्तर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का अंतिम चरण 28 दिसम्बर 2022 से 6 जनवरी 2023 तक खेला जाएगा.

Last Updated :Sep 24, 2022, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.