रायपुर के मंदिर में ब्यूटी कॉन्टेस्ट, अचानक आ धमके बजरंगी

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 7:40 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 7:55 PM IST

beauty contest in Salasar temple Raipur

beauty contest in Salasar temple Raipur: रायपुर के सालासर मंदिर में ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन करने पर जमकर हंगामा हुआ. कार्यक्रम की जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को जैसे ही मिली, भारी संख्या में बजरंगी सालासर मंदिर पहुंच गए और हंगामा करने लगे.

रायपुर: राजधानी के वीआईपी रोड पर स्थित सालासर मंदिर परिसर में लाउड म्यूजिक और हाई बीट्स पर रैंप वॉक करती लड़कियों के पैर उस वक्त थम गए, जब वहां अचानक बजरंगी दल के सदस्य पहुंच गए. देखते ही देखते ब्यूटी कॉन्टेस्ट हंगामा में बदल गया. मंदिर परिसर में आयोजित इस इवेंट के विरोध में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मामला थाने तक पहुंच गया. Bajrang Dal ruckus over beauty contest in temple

सालासर मंदिर में ब्यूटी कॉन्टेस्ट पर बजरंगियों का हंगामा

क्या है मामला: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित बालाजी सालासार मंदिर परिसर में शनिवार को ब्यूटी कॉन्टेस्ट का आयोजन हुआ था. जिसकी भनक बजरंग दल के पदाधिकारियों को हुई. इसके बाद ब्यूटी कांटेस्ट को बंद कराने बजरंगी पहुंच गए. जय श्रीराम के नाम का नारेबाजी करने लगे. जिन्हें देखकर रैंप पर मौजूद युवतियों के अलावा दर्शक भी घबरा गए. बड़ी संख्या में पहुंचे बजरंगियों ने जमकर हंगामा किया. पूरा हॉल बजरंगियों के जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा. बजरंगियों के विरोध के चलते आयोजकों को कॉन्टेस्ट बंद करना पड़ा.दूसरी ओर सूचना मिलते ही पुलिस भी भारी संख्या में पहुंच गई. इसके बाद मामला शांत कराया गया.

रायपुर में नकली बाबा बनकर ठगी का शिकार ढूंढ रहे दो युवक गिरफ्तार

बजरंगियों ने थाने में की शिकायत: बजरंग दल के जिला संयोजक रवि वाधवानी ने बताया कि व्हीआईपी रोड स्थित सालासार मंदिर परिसर में फैशन शो की जानकारी मिली थी. मंदिर परिसर में फैशन शो के नाम पर अश्लीलता फैलाई जा रही थी, जिसके विरोध बजरंगियों ने किया है. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में ऐसे आयोजन की अनुमति देना गलत है. बजरंग दल धर्म और संस्कृति से खिलवाड़ कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. हमने इसकी शिकायत थाने में की है. यदि आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.

पुलिस का क्या है कहना: तेलीबांधा थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि "सालासार मंदिर परिसर के हॉल में ब्यूटी कांटेस्ट चल रहा था.आयोजकों ने इसकी अनुमति ली है. इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और इसका विरोध करने लगे हैं. उन्हें समझाइस दी गई है. उन्होंने थाने में इसकी शिकायत भी की है."

Last Updated :Sep 17, 2022, 7:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.