छत्तीसगढ़ का ये रास्ता अब हो गया है अपराधियों का गढ़ !
Updated on: Jun 20, 2022, 1:19 PM IST

छत्तीसगढ़ का ये रास्ता अब हो गया है अपराधियों का गढ़ !
Updated on: Jun 20, 2022, 1:19 PM IST
कवर्धा की चिल्फी घाटी में ट्रक ड्राइवर से बंदूक की नोंक पर लूटपाट की घटना सामने आई है. इस घटना के बाद पुलिस चौकन्नी हो गई (Robbery incident in Chilfi Valley of Kawardha) है.
कवर्धा : चिल्फी घाटी से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए अब ये रास्ता खतरनाक हो गया है. इस रोड पर खतरनाक मोड़ तो पहले से ही हैं. अब इन मोड़ों से ज्यादा अपराधियों का डर यहां पर सताने लगा है. कवर्धा चिल्फी घाटी में आए दिन वाहन चालक लूट के शिकार हो रहे हैं. ताजा मामले में नागमोड़ी घाटी के पास एक ट्रक को कुछ बदमाशों ने रोका और फिर मारपीट (Robbery at gun point in Chilfi Valley) की.
क्या है मामला : रविवार देर रात करीब डेढ़ बजे नागमोड़ी घाटी के पास तीन लोगों ने बंदूक दिखाकर एक ट्रक को रोका. ये ट्रक रायपुर से कानपुर के लिए निकली थी. ट्रक ड्राइवर ने बंदूक देखने के बाद गाड़ी रोक दी और उतर गया. जैसे ही ड्राइवर उतरा बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में ट्रक ड्राइवर को काफी चोट आई है. आरोपियों ने ड्राइवर के पास रखे 4500 रुपए लूट लिए और फरार हो गए. पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी पीड़ित चालक अरविंद गंगाराम को उपचार के लिए कवर्धा स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया (Robbery incident in Chilfi Valley of Kawardha ) है.
पहले भी हो चुकी है वारदात : चिल्फी घाटी में इस तरह की घटना आम होती जा रही है. चिल्फी घांटी जंगलों के बीच से होकर गुजरती है. इलाके में नक्सल मूमेंट होने के कारण रात में पुलिस पेट्रोलिंग कम करती है. जिसका फायदा बदमाश उठाते हैं. लूटपाट करने वाले बदमाश दूसरे प्रदेश के वाहनों को रोककर चालक से मारपीट करते हैं और पैसे लूटते (Chilfi Valley of Kawardha) हैं.
बंदूक दिखाकर हुई लूट : इस मामले में पुलिस गंभीर नजर आ रही है. दरअसल छोटी-मोटी लूट की घटना होती रहती है. लेकिन जिस तरह से इस बार आरोपियों ने बंदूक से फायरिंग के बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, उसे देखने के बाद अब पुलिस भी एक्टिव हो गई (kawardha crime news ) है.
ये भी पढ़ें -कवर्धा में चाकू दिखाकर लूट, दो नाबालिग समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
क्या कहती है पुलिस : चिल्फी थाना (Chifi valley police) प्रभारी विक्रम बघेल ने बताया '' चिल्फी घाटी के नागमोड़ी के पास तीन बदमाशों ने ट्रक चालक से वाहन रोक कर लूट की घटना को अंजाम दिया है. साथ ही ट्रक डाइवर पर फायरिंग भी की गई है. जिससे चालक को गंभीर चोट आई है. फिलहाल घायल को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है.''
