जगदलपुर के कड़मा गिट्टी खदान से गिरकर मजदूर की मौत

author img

By

Published : May 31, 2022, 1:47 PM IST

Worker dies after falling from Kadma ballast mine in Jagdalpur

जगदलपुर में दरभा ब्लॉक के गिट्टी खदान में एक मजदूर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है पैर फिसलने से मजदूर पहाड़ी से नीचे गिर (Worker dies after falling from Kadma ballast mine in Jagdalpur) गया.

जगदलपुर : दरभा ब्लॉक के कड़मा पंचायत स्थित गिट्टी खदान से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई है. जिसके बाद से परिवार में गम का माहौल है. मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की तरह सुबह राजूर का निवासी लाला मजदूरी करने के लिए कड़मा गांव के गिट्टी खदान में गया था. जहां काम करने के दौरान उसका पैर फिसल गया. जिसकी वजह से वह नीचे गिर ( one worker died in ballast mine of darbha block) गया.

कैसे हुई मौत :पैर फिसलने के बाद मजदूर सीधा सिर के बल पत्थरों पर गिरा.जिससे उसे गंभीर चोट आई. आसपास के मजदूर भी दौड़ते हुए उसे बचाने के लिए नीचे उतरे. लेकिन काफी खून निकल जाने के कारण मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई (Worker dies in accident in Kadma ballast mine) थी. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक का परिवार घटनास्थल पर पहुंचा.

क्यों हुई दुर्घटना : इस घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है. इस मामले में तोकापाल एसडीएम आस्था राजपूत और खनिज विभाग के अधिकारी हेमंत चेरपा ने कहा कि ''मजदूर की मौत मामले पर जांच की जाएगी. जिसने भी लापरवाही और काम में अनियमितता दिखाई है सभी को जांच के दायरे में लाया जाएगा.'' आपको बता दें कि खदान से गिरकर मजदूर की मौत का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी मजदूरों की मौत खदानों में हुई है. अब देखना होगा कि ऐसे असुरक्षित खदानों पर क्या कार्यवाई होती (District administration will investigate the Kadma ballast mine accident) है.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.