उतई में नसबंदी के बाद महिला की मौत मामले की होगी जांच

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 11:17 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 12:42 PM IST

death after sterilization in health center Utai

Durg latest news: दुर्ग के उतई में स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी के बाद महिला की मौत मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है. महिला का नसबंदी करने वाले डॉक्टर को हटा दिया गया है. जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई का आश्वासन आक्रोशित परिजनों को दिया है. death after sterilization in health center Utai

दुर्ग: जिले के उतई स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को नसबंदी कराने के बाद महिला की मौत मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने जांच टीम बनाकर रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की बात कही है. मृतका के परिजनों को 50 हजार रुपये मुआवजा भी दिया गया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. नसबंदी के बाद महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर को दोषी ठहराते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर दिया था. death after sterilization in health center Utai

उतई में नसबंदी के बाद महिला की मौत के बाद हंगामा: ग्राम पंचायत कोलिहापुरी की रहने वाली 28 साल की दिलेश्वरी साहू नसबंदी कराने उतई स्वास्थ्य केंद्र के शिविर में पहुंची थी. नसबंदी ऑपरेशन के बाद महिला की तबियत अचानक बिगड़ने लगी. जिसे इलाज में सुधार ना होने के बाद दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया. जिला अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है. शासन की तरफ से मृत महिला के परिजनों को 50 हजार की सहायता राशि दिया गया है.

सरगुजा में दो महीने से टूटकर गिरा था बिजली का तार, चपेट में आने से किसान की मौत

दुर्ग के सिटी कोतवाली थाने में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.इधर जिला स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित डॉक्टर को हटा दिया. जांच के लिए एक टीम गठित की है. जिसकी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही.

Last Updated :Sep 23, 2022, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.