Bhilai Crime news : भिलाई के फरीदनगर में लाखों के गहने और नकदी चोरी

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 12:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 1:19 PM IST

भिलाई के फरीदनगर में लाखों के गहने और नकदी चोरी

Bhilai Crime news भिलाई के सुपेला थाना एरिया (Bhilai supela police station area )में चोरों ने दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी कर ली. ये घटना तब हुई जब मकान मालिक अपने बेटे को स्कूल से घर लाने के लिए बाहर गया था.वापस लौटने पर उसने देखा कि घर का ताला टूटा है.अलमारी में रखा कैश और जेवर चोरी हो चुके (cash and jewelery stolen in faridnagar of bhilai ) हैं. चोरी किए गए सामान की कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है.

भिलाई: सुपेला थाना क्षेत्र में फरीदनगर के नूरी मस्जिद रोड पर के एक मकान में दिनदहाड़े चोरों ने हाथ साफ कर (cash and jewelery stolen in faridnagar of bhilai ) दिया. आरोपियों ने घर में घुसकर ढाई लाख कैश और ज्वेलरी चोरी कर लिए हैं.घटना की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी कर जांच शुरू की (Bhilai supela police station area )है.

कैसे हुई वारदात : पुलिस (Bhilai supela police station area ) ने बताया कि ''शिकायतकर्ता मोहम्मद अकरम ने चोरी की शिकायत की है. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता शुक्रवार की दोपहर में अपने बेटे को स्कूल छोड़ने के बाद ड्यूटी पर चला गया था. वहां से वो दोपहर में घर लौटा. दोपहर दो बजे तक उसकी पत्नी दोनों बच्चों के साथ घर पर ही थी. घर पर काम करने वाली बाई थी. दोपहर में उसकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर डॉक्टर के पास चली गई और नौकरानी भी चली गई.इसके बाद वो अकरम अपने बेटे को लेने के लिए घर में ताला लगाकर निकला.''

ये भी पढ़ें -भिलाई छावनी इलाके में अमानत में खयानत का मामला

वापस लौटा तो हो चुकी थी चोरी : अकरम अपने बेटे को स्कूल से लेकर वापस घर पहुंचा.तो उसने देखा तो घर के दरवाजे का कुंडा उखड़ा था. उसने अंदर जाकर देखा तो कमरे की आलमारी की लॉक टूटी थी. शिकायतकर्ता ने जमीन की रजिस्ट्री के लिए ढाई लाख रुपये लाकर आलमारी में रखे थे. जहां से रुपये और सोने चांदी के जेवर गायब थे. चोरी गए सामान की कीमत पांच लाख रुपये से ज्यादा आंकी गई है. घटना की शिकायत पर सुपेला पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है. अभी तक आरोपियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है.

Last Updated :Sep 17, 2022, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.