धमतरी में शॉपिंग कांप्लेक्स निर्माण पर महापौर की फटकार, कहा-जल्द काम पूरा करें ठेकेदार

author img

By

Published : Jan 5, 2022, 10:53 PM IST

Instructions to complete the work of shopping complex under construction in Dhamtari

धमतरी में निर्माणाधीन बालक चौक स्थित शॉपिंग कांप्लेक्स का काम 9 महीने में कंप्लीट कर लिया जाएगा. यह शॉपिंग कांप्लेक्स व्यापारियों को सौंप दिया जाएगा. धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने बालक चौक स्थित शॉपिंग कांप्लेक्स पहुंचकर ठेकेदार को फटकार लगाई और निर्माण कार्य जल्दी पूरा करने के लिए कहा.

धमतरीः धमतरी जिले में निर्माणाधीन बालक चौक का शॉपिंग कांप्लेक्स का काम 9 महीने में कंप्लीट कर लिया जाएगा. यह शॉपिंग कांप्लेक्स व्यापारियों को सौंप दिया जाएगा. धमतरी नगर निगम के महापौर विजय देवांगन ने बालक चौक स्थित शॉपिंग कांप्लेक्स पहुंचकर ठेकेदार को फटकार लगाई. उन्होंने जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए. व्यापारियों को 9 महीने बाद उनके दुकानों को सौंपने की बात कही. नगर निगम क्षेत्र में बालक चौक पर निर्माणाधीन शॉपिंग कंपलेक्स पिछले कई वर्षों से विवादों में रहा है. नगर निगम के सामान्य सभा की बैठक में भी इसके निर्माण कार्य पर अनियमितताओं के सवाल उठाए जाते रहे हैं.

कोरोना के बढ़ते केसों के बाद रायपुर में नाइट कर्फ्यू का फैसला

लंबे समय से रहा है व्यापारियों को इंतजार

व्यापारी बताते हैं कि वह पिछले साढे़ 7 साल से शॉपिंग कॉन्प्लेक्स को पूर्ण रूप से तैयार होने का इंतजार कर रहे हैं. नगर निगम में पिछले कार्यकाल में भाजपा की सत्ता थी. अब कांग्रेस की सत्ता है. दोनों के ही कार्यकाल में उन्हें सिर्फ इंतजार ही करना पड़ा. व्यापारी बताते हैं कि शॉपिंग कांप्लेक्स में 62 दुकानों का निर्माण किया जा रहा है. वर्तमान में वे 31 दुकानदार निर्माणाधीन शॉपिंग कंपलेक्स के पीछे पार्किंग स्थल पर अपना व्यवसाय चला रहे हैं उन्हें उम्मीद है कि जल्द उन्हें नया दुकान का चाबी मिल जाएगी.

इस संबंध में नगर निगम महापौर विजय देवांगन का कहना है कि बालक चौक शॉपिंग कांपलेक्स के निर्माण में काफी लेट होने की शिकायत मिल रही थी. व्यापारियों से मौखिक चर्चा हुई थी कि उन्हें 9 महीने में दुकान सौंप दिया जाएगा. इसी संबंध में शॉपिंग कॉप्लेक्स जाकर ठेकेदार को निर्देश दिया गया है कि 9 महीने में इस काम को समाप्त करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.