बिलासपुर इंदौर फ्लाइट का शुभारंभ, सिंधिया और सीएम भूपेश ने किया वर्चुअल उद्घाटन

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 12:53 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 4:13 PM IST

बिलासपुर इंदौर फ्लाइट का शुभारंभ

बिलासपुर बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट बिलासपुर से नई फ्लाइट का शुभारंभ हो गया है. बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर फ्लाइट का शुभारंभ हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वर्चुअली इसकी सौगात छत्तीसगढ़ वासियों को दी. बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट में जिले के सभी अधिकारी और कांग्रेस नेता सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.

बिलासपुर : बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट बिलासपुर से सोमवार को बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर फ्लाइट का शुभारंभ हो गया है. फ्लाइट के शुभारंभ अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य राजे सिंधिया ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाई. बिलासा देवी केवट हवाई अड्डा में एलाइंस एयर ने इसकी शुरुआत की है. फ्लाइट के शुभारंभ अवसर पर मंच में उपस्थित अतिथियों ने इस फ्लाइट की मांग के विषय में जानकारी दी कि लंबे समय से इसकी मांग को अब पूरा किया गया है.

सिंधिया और सीएम भूपेश ने किया वर्चुअल उद्घाटन
सिंधिया और सीएम भूपेश ने किया वर्चुअल उद्घाटन
मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल ने बिलासपुर- इंदौर विमान सेवा के उद्घाटन अवसर पर बिलासपुर और इंदौर नगरवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार विमान सेवाओं के विस्तार के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है. बिलासपुर से अन्य बड़े शहरों जैसे मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलोर के लिये भी विमान सेवा प्रारम्भ करने का आग्रह भी सीएम भूपेश ने केंद्रीय मंत्री से की. उन्होंने स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट रायपुर से अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा प्रारम्भ करने और यहां अंतर्राष्ट्रीय कार्गो हब की स्थापना के लिये केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से आग्रह करते हुए कहा कि ''रायपुर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय मानक अनुसार तैयार किया जा चुका है.'' मुख्यमंत्री बघेल ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से रिजनल कनेक्टिविटी योजनांतर्गत अंबिकापुर से बिलासपुर, रायपुर को जोड़ते हुए निकटवर्ती प्रमुख शहरों जैसे वाराणसी, रांची, पटना, भुवनेश्वर जैसे शहरों के लिये विमान सेवा प्रारम्भ करने का आग्रह भी किया.बिलासा एयरपोर्ट में कब से हुई शुरुआत : एलाइंस एयर ने 1 मार्च 2021 को बिलासपुर के बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं की शुरुआत की है. कंपनी नई दिल्ली, प्रयागराज, बिलासपुर और नई दिल्ली जबलपुर, बिलासपुर हवाई सेवा का संचालन कर रही है.दोनों रूट की फ्लाइट सप्ताह में 4 दिन आना-जाना करते हैं. रविवार को दोनों मार्ग की फ्लाइट रहती है.बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट की गई बंद : यात्रियों की मांग पर एलाइंस एयर कंपनी द्वारा 5 जून से बिलासपुर-भोपाल- बिलासपुर के बीच हवाई सेवा शुरू की थी. लेकिन 3 माह में कम यात्री मिलने के कारण बंद कर दिया गया है.अब कंपनी ने नई दिल्ली-जबलपुर से आने वाली फ्लाइट को भोपाल के स्थान पर सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार,शुक्रवार और रविवार को इंदौर बिलासपुर के बीच चलाने का निर्णय लिया है.कब और किस समय उड़ान भरेगी फ्लाइट : फ्लाइट 3 अक्टूबर से नई दिल्ली से सुबह 7:30 बजे रवाना होकर 9:30 बजे जबलपुर पहुंचेगी. वहां से 10:00 बजे रवाना होकर 11:00 बजे बिलासपुर आएगी. इसके बाद 11:35 बजे इंदौर के लिए रवाना होगी. वहां 13:25 बजे पहुंचेगी. वहां से 13:55 बजे रवाना होकर 15:45 बजे बिलासपुर आकर 16:15 बजे जबलपुर के लिए रवाना होगी. जबलपुर 17:30 बजे पहुंचेगी. जहां से 17:50 बजे उड़ान भरकर 20:00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. नई विमान सेवा के शुरू होने के अवसर पर बिलासा एयरपोर्ट में समारोह का आयोजन किया गया था.

पहले दिन 45 टिकट की अच्छी बिक्री हुई : बिलासा एयरपोर्ट से बिलासपुर इंदौर फ्लाइट सोमवार से शुरू हो गई है. इसके लिए पहले दिन टिकट की अच्छी बिक्री हुई. शहर और अंचल से इंदौर जाने वालों की संख्या बहुत अधिक है. इसलिए इंदौर के लिए हवाई सेवा पुरानी मांग थी जो अब जाकर पूरी हुई है. इंदौर की दूरी सिमट कर रह जाएगी.पहले ट्रेन के माध्यम से इंदौर जाने पर बिलासपुर से इंदौर तक पहुंचने में 18 घंटे से ज्यादा का समय लगता था.लेकिन अब फ्लाइट के माध्यम से केवल पौने 2 घंटे में बिलासपुर से इंदौर पहुंचा जा सकेगा.

Last Updated :Oct 3, 2022, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.