बिलासपुर में युवक की धारदार हथियार से हत्या, चकरभाठा के तेलसरा गांव की घटना

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 12:59 PM IST

बिलासपुर में युवक की धारदार हथियार से हत्या

Bilaspur Crime news बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र के तेलसरा गांव (telsara village of chakarbhatha ) में एक युवक की हत्या कर दी ( murder in telsara village of chakarbhatha ) गई.युवक के सिर पर गहरी चोट के निशान थे. शुरुआती जांच में पुलिस को मामला दो पक्षों में विवाद का लगा.लेकिन जांच के बाद ये पाया गया कि युवक की हत्या पुरानी रंजिश के कारण की गई है.

बिलासपुर : जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरु की. शुरुआती जांच के बाद संदेहियों की पहचान कर लेने का दावा पुलस कर रही है. पूरा मामला चकरभाटा थाना क्षेत्र (chakarbhatha police station area ) के तेलसरा गांव का बताया जा रहा (telsara village of chakarbhatha ) है. जहां पहले ऐसी खबर आई थी शुक्रवार रात को गणेश विसर्जन के दौरान दो गुटों में विवाद हुआ. जिसके कारण युवक की हत्या की गई.लेकिन पुलिस ने जांच के बाद पाया कि विसर्जन के दौरान किसी भी तरह की कोई घटना नहीं हुई (murder in telsara village of chakarbhatha ) थी.

कौन था मृतक : पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र के तेलसरा गांव का है. गांव में रहने वाला संदीप सिंह ठाकुर ठेकेदारी का काम करता था. कुछ साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी. वहीं संदीप और उसके भाई अलग-अलग जगह पर रहते हैं. संदीप गांव में रहकर ठेकेदारी के साथ खेती का भी काम संभालता था. दो दिन पहले उसकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उसे बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान गांव में विसर्जन के कारण वह शुक्रवार की शाम अस्पताल से वापस लौट आया था. गणेश विसर्जन के बाद किराना दुकान के समीप संदीप को गांव वालों ने खून से लथपथ सड़क पर गिरा देखा. संदीप के गले और सिर में गहरी चोट के निशान दिख रहे थे. जिससे हत्या की आशंका जताई गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

गणेश विसर्जन में विवाद की बात गलत : संदीप गणेश विसर्जन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए अस्पताल से आया था. इसलिए ग्रामीणों ने इसे विसर्जन के विवाद से जोड़कर देखा. लेकिन ऐसा नहीं था. पुलिस ने जब जांच की तो पाया कि गणेश विसर्जन में किसी के साथ कोई विवाद नहीं हुआ था.इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ करनी शुरु की है.

ये भी पढ़ें - सिम्स में डेडबॉडी रखने वाले 10 में से 8 फ्रिज खराब, चूहे कुतर रहे लाश

क्यों की गई हत्या : उच्च अधिकारियों ने शुरुआती जांच के बाद पाया कि हत्या विवाद के कारण नहीं बल्कि पुरानी रंजिश की वजह से की गई है. संदीप को विसर्जन के बाद अकेला पाकर उसके ऊपर प्राणघातक हमला किया गया है.पुलिस की माने तो उन्होंने आरोपियों की पहचान कर ली है. Bilaspur Crime news

Last Updated :Sep 17, 2022, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.