छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनावी संग्राम 2021: इदरीश कुरैशी के सभी आरोप निराधार: अकबर खान

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 1:06 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 10:19 AM IST

Idris Qureshi - Akbar Khan

बिलासपुर के वार्ड 29 से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी इदरीश कुरैशी ने कांग्रेस नेता अकबर खान पर जान से मारने की धमकी (Idrish Qureshi accuses Akbar Khan) देने का आरोप लगाया. कुरैशी ने अकबर खान को गिरफ्तार करने की मांग की हैं.

बिलासपुर: बिलासपुर नगर निगम के एक वार्ड में पार्षद पद के लिए उपचुनाव होने जा रहा है. चुनाव को लेकर यहां आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. निर्दलीय प्रत्याशी ने बिलासपुर के विवादित कांग्रेस नेता पर चुनाव नहीं लड़ने को लेकर दबाव बनाने और जान से मारने के साथ ही कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

इदरीश कुरैशी के सभी आरोप निराधार: अकबर खान

छत्तीसगढ़ के साथ ही बिलासपुर में भी नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं. बिलासपुर के वार्ड 29 संजय गांधी नगर में भी उप चुनाव हो रहे हैं. चुनाव में यहां दोनों भाजपा, कांग्रेस सहित एक निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं. अब सभी प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए कई हथकंडे भी अपनाने लगे हैं. मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी इदरीश कुरैशी अपने घर के सामने धरने पर बैठ गए. इदरीश ने शहर उपाध्यक्ष कांग्रेस नेता अकबर खान पर गंभीर आरोप लगाये हैं. इदरीश कुरैशी ने बताया कि अकबर खान चुनाव नहीं लड़ने के लिए उन पर दबाव बना रहे हैं.

Chhattisgarh Urban Body Election 2021: चुनाव प्रचार में क्यों 'दमदार' साबित हो रहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

इदरीश ने बताया कि उन्हें चुनाव लड़ने के मामले में धमकी मिल रही है. उन्हें बार बार फोन कर कांग्रेस के अलग अलग नेता उन्हें चुनाव नहीं लड़ने की बात कह रहे हैं. सोमवार की रात कांग्रेस नेता अकबर खान ने उन्हें कल रात फोन किया और फोन जब इदरीश की पत्नी ने उठाया तो अपना नाम बोलकर फोन आया था. इदरीश ने आरोप लगाया कि उन्हें कुछ लोग उठाकर ले गए थे और चुनाव नहीं लड़ने कह रहे थे. इदरीश के मुताबिक उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई है. इदरीश के मुताबिक उन्हें पिस्टल दिखाकर उठाया गया था.

पुरानी जान पहचान है मेरी: अकबर खान

वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता अकबर खान ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी इदरीश के लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. वे पिछले 30 सालों से इदरीश को जानते हैं और उनका पुराना परिचय होने के नाते वो समय समय पर उनसे मिलते ओर फोन पर बात भी करते रहते हैं.

Chhattisgarh Urban Body Election 2021: कोई जातीय समीकरण तो कोई पूर्व पार्षद के काम, कोई जनता से किये वादों पर लड़ रहा चुनाव

मैंने फोन काट दिया था: अकबर खान

इदरीश के आरोपों को अकबर खान ने वो भाजपा के दबाव में आकर इस कह रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने बताया कि वे और इदरीश, रियाल स्टेट का काम करते हैं. इसी सिलसिले में उनसे बात करने के लिए फोन किया था. जब उनकी पत्नी ने बताया कि उनकी तबियत खराब है तो उन्होंने फोन काट दिया.

पार्षद शेख गफ्फार की मौत के बाद उपचुनाव

वार्ड 29 संजय गांधी, तारबाहर में पार्षद पद के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं. वार्ड 29 के पार्षद शेख गफ्फार के आकस्मिक निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी इदरीश कुरैशी ने पहले कांग्रेस से टिकट की मांग की थी. लेकिन टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया.

अकबर खान पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप

निर्दलीय प्रत्याशी इदरीश कुरैशी ने बताया कि 'बीती रात अकबर खान के लोग मुझे पल्सर बाइक में आकर पीछे से पीठ में पिस्टल लगाकर उठाकर ले गए थे और शहर से बाहर ले जा रहे थे. तभी मटियारी और मोपका के बीच मौका पाकर मैं भाग गया'. मामले को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी इदरीश कुरैशी अपने घर के सामने धरने पर बैठ गए हैं और अकबर खान और उनके समर्थकों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं.

Last Updated :Dec 18, 2021, 10:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.