बिलासपुर संभाग में भारी बारिश से हाहाकार, अंडर ब्रिज में फंसी बस

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 3:18 PM IST

Public life disrupted due to rain

मौसम विभाग (weather department) के येलो अलर्ट (yellow alert) के बाद बिलासपुर संभाग (Bilaspur Division) में लगातार बारिश (incessant rain) जारी है. गौरेला, पेंड्रा-मरवाही जिले में भी बीते 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है.

बिलासपुरः मौसम विभाग (weather department) के येलो अलर्ट (yellow alert) के बाद बिलासपुर संभाग (Bilaspur Division) में लगातार बारिश जारी है. गौरेला, पेंड्रा-मरवाही जिले में भी बीते 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

बुधवार की सुबह पेंड्रा से अमरकंटक मंडला जा रही यात्री बस गौरेला के कल्याणिका स्कूल के आगे रेलवे के ऐसे ही अंडर ब्रिज (under bridge) में फंस गई और बाल-बाल बड़ा हादसा टला गय.

कम पानी समझ कर अंडर ब्रिज क्रास करने लगा चालक

वाहन चालक ने कम पानी समझकर अंडर ब्रिज (under bridge) पार करने की कोशिश की. लेकिन गाड़ी बीच में ही रूक हो गई. हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से बस में बैठे लगभग 25 यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया और उसके बाद ट्रैक्टर की मदद से बस को खींच कर बाहर निकाला.

बिलासपुर संभाग में भारी बारिश से हाहाकार

हादसे को लेकर प्रशासन की चुप्पी

बलौदाबाजार में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, उफान पर नदी नाले

घटनास्थल पर यह बात भी देखने में आई कि इन जलमग्न पुल पर प्रशासन (Administration) का कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं है, जो इस तरह का खतरा उठाने वाले लोगों को मना कर सके. लगातार हो रही बारिश से बस्ती बकरा इलाके के लगभग 7 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है.
गौरेला, पेंड्रा-मरवाही जिले में भी बीते 12 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. नदी-नाले उफान पर हैं.

मलानिया नदी-बम्हनी नदी में बहाव के कारण पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. जबकि पेण्ड्रा से निकलने वाली अरपा नदी खोडरी मुख्य मार्ग पर उफान पर है. बारिश ने यातायात को भी बाधित किया है. पेण्ड्रा बिलासपुर पुल मे अधिक पानी आ जाने से एवम कोरबा पेंड्रा-मरवाही, पेंड्रा-मनेंद्रगढ़ मार्ग में जगह-जगह पेड़ गिरने के कारण मुख्य मार्ग बाधित हो गया है. वहीं पेंड्रा-बस्तीबगरा पहुंच मार्ग पर दो नदियों में उफान के कारण 7 गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

बलौदाबाजार में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, उफान पर नदी नाले

अभी भी जारी है बारिश

अभी वर्तमान में भी बारिश जारी है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के बाद पेंड्रा गौरेला मरवाही इलाके में भी लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण जनजीवन पर भी असर पड़ा है. इलाके से निकलने वाली लगभग सभी नदी नालों में अत्यधिक पानी आने की वजह से तुफान की स्थिति बनी हुई है.

जिससे जगह-जगह पुल पर पानी भर गया है. पेंड्रा को अन्य जिलों से जोड़ने वाले लगभग सभी मार्ग अवरुद्ध हैं. पेंड्रा-बिलासपुर मार्ग पर कई जगह सड़क के ऊपर से पानी बह रहा है. जबकि पेंड्रा मनेंद्रगढ़ कोरबा मार्ग पर पेड़ गिरने की वजह से यातायात अवरूद्ध है. वहीं, रेलवे के ज्यादातर अंडर ब्रिज पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. जिससे उन मार्गों में यातायात पूरी तरह बंद हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.