कोरोनाकाल में मोदी सरकार ने 80 करोड़ परिवारों को दिया राशन, कांग्रेस ने क्या किया बताएं : नितिन नवीन

author img

By

Published : May 7, 2022, 5:11 PM IST

Updated : May 7, 2022, 6:53 PM IST

BJP coincharge Nitin Naveen visits Bilaspur

बिलासपुर में बीजेपी के छत्तीसगढ़ प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन ने भूपेश सरकार पर हमला बोला. नितिन नवीन ने भूपेश सरकार पर छत्तीसगढ़ को कर्जदार बनाने का आरोप लगाया .

बिलासपुर : छत्तीसगढ में बूथ लेवल कमेटी को मजबूत करने और भाजपा कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने पहुंचे बिहार के सड़क निर्माण मंत्री और प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना (BJP coincharge Nitin Naveen visits Bilaspur )साधा. मंत्री नितिन नवीन ने कहा ''भूपेश सरकार बालू, शराब, भू-माफियाओं और गुंडों की सरकार चला रही है. नितिन नवीन ने मोदी सरकार के कार्यो का बखान करते हुए कहा कि कोरोनाकाल में मोदी सरकार ने 80 करोड़ परिवारों को राशन बांटा है और कांग्रेस ने क्या किया बताएं.''

बीजेपी सहप्रभारी नितिन नवीन का भूपेश सरकार पर आरोप

मोदी के कार्यों का करें प्रचार : नितिन नवीन ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ''एक-एक घर जाकर मोदी सरकार के किए कार्यों को बताएं. देश में मोदी सरकार आम लोगों की भलाई के लिए कार्य कर रही है. उसी तरह आम जनता रमन सरकार में हुए विकास कार्यों की जानकारी दें. आम जनता की हितों की रक्षा करते हुए उनके उन्नति और विकास के लिए जो कार्य किए गए थे. उसे दोबारा जनता को याद दिलाएं. बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकार ने 15 साल में जितना कर्जा नहीं लिया था, उतना कर्जा भूपेश सरकार ने 3 सालों में ले लिया है. छत्तीसगढ़ को कर्जदार बना दिया है और प्रदेश कर्जा वाला राज्य हो(BJP coincharge Nitin Naveen accused Bhupesh Sarkar ) गया है.''

मोदी ने दिया 80 करोड़ परिवारों को राशन : नितिन नवीन ने कहा कि ''केंद्र की मोदी सरकार ने कोरोनाकाल में लगभग 80 करोड़ परिवारों को राशन पहुंचाया था. उस समय कांग्रेस हाथ पर हाथ धरे बैठी थी. कांग्रेस ने कोरोना काल में देश की जनता के लिए कुछ नहीं किया. प्रदेश के किसानों को भूपेश सरकार छल रही है. उन्हें सपना दिखा रही है कि अधिक से अधिक कीमत में उनका धान खरीद लेंगे, लेकिन चुनाव के पहले भूपेश सरकार किसानों को ऐसा धोखा देगी कि किसान खुद-ब-खुद इस सरकार को हटाने में बीजेपी का साथ देंगे.''

नहीं किए कांग्रेस ने वादे पूरे :छत्तीसगढ़ से सह प्रभारी नितिन नवीन ने कहा कि ''चुनाव के पहले भूपेश सरकार ने जनता से 36 वादे किए थे. पूरे 36 वादों में भूपेश सरकार फेल हो गई है. भूपेश सरकार अपने वादों को भूल गई है और उड़न खटोला की सरकार बन गई है''. बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने लगातार भूपेश सरकार को कटघरे में खड़े करते रहे और मोदी सरकार के कार्यों का बखान करते रहे. इस दौरान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल मौजूद थे.

Last Updated :May 7, 2022, 6:53 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.