Durga pandal in bilaspur : देवी के स्वागत के लिए पंडाल तैयार, बंगाली पद्धति से होती है पूजा

author img

By

Published : Oct 1, 2022, 2:46 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 7:07 PM IST

देवी के स्वागत के लिए पंडाल तैयार, बंगाली पद्धति से होती है पूजा

Durga pandal in bilaspur बिलासपुर नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा की प्रतिमाएं पंडालों में विराजमान होने तैयार हो गई है. मूर्तिकार फाइनल टच देकर प्रतिमाओं को तैयार कर रहे हैं. मां की प्रतिमाओं में जीवंत तस्वीर झलक रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे मूर्तिकार ने किसी जीवित महिला को रंग रोगन कर तैयार किया है. ये प्रतिमाएं शहर के अलग अलग पंडालों के लिए तैयार हो चुकी है. शहर में भी पंडालों की तैयारी शुरू हो गई है. इन पंडालों में तीन दिनों तक भक्ति और सेवा के साथ मां की आराधना और पूजा की जाएगी.Navratri 2022

बिलासपुर : जिले में नवरात्रि की विशेष धूम रहती है. पश्चिम बंगाल की तर्ज पर यहा प्रतिमाओं की साजसज्जा के साथ दुर्गा पूजा का पर्व मनाया जाता है. महंगी से महंगी और आकर्षक प्रतिमाओं को लाखों रुपए खर्च कर तैयार किए पंडाल और आकर्षक लाइट के बीच विराजीत किया जाता है. बिलासपुर में दुर्गा प्रतिमा के लिए पश्चिम बंगाल सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से मूर्तिकार यहां आकर प्रतिमाएं तैयार करते हैं, और उन्हें काफी ऊंची कीमत पर भी बेचते हैं. इस समय मूर्तिकार मां दुर्गा की प्रतिमाएं पूरी तरह से तैयार कर लिए हैं और उन्हें उन पंडालों तक पहुंचाने दुर्गा समिति के सदस्य भी अब पहुंचने लगे हैं. दुर्गा प्रतिमाओं में फाइनल टच देने के बाद सभी प्रतिमाएं पंडालों के लिए रवाना कर दी जाएंगी. शहर में पंडालों के माध्यम से 3 दिन मां दुर्गा विराजमान रहती हैं.Navratri 2022

देवी के स्वागत के लिए पंडाल तैयार, बंगाली पद्धति से होती है पूजा
आकर्षक पंडाल हो रहे तैयार : छत्तीसगढ़ में बिलासपुर ऐसा शहर है जहां प्रदेश में सबसे ज्यादा नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. यह दुर्गा समितियों के द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर आकर्षक पंडाल और प्रतिमाएं तैयार कराई जाती है. महंगी से महंगी लाइट और आधा किलोमीटर तक सड़कों को रोशनी और झांकियों से भर दिया जाता है. प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर रहने वाले लोग दुर्गा पूजा के समय बिलासपुर इस पर्व को मनाने आते (Durga puja vidhi in bilaspur) हैं.

ये भी पढ़ें -पांच पत्थर चढ़ाने से देवी होती हैं प्रसन्न, दशकों से जारी है परंपरा

बंगाली समाज की होती है विशेष दुर्गा पूजा : पश्चिम बंगाल में दुर्गा और काली पूजा की धूम जिस तरह रहती (Amba Mata puja vidhi on Durga pandal) है. उसी तरह बिलासपुर में भी दुर्गा और काली पूजा की धूम रहती है. यहा पश्चिम बंगाल से आकर रह रहे बंगाली समाज के लोग विशेष तरह की दुर्गा पूजा आयोजन करते हैं . बिलासपुर दुर्गा पूजा में पश्चिम बंगाल की झलक दिखाते हैं. बंगाली समाज के लोग शहर में कई अलग अलग जगह में दुर्गा पूजा का आयोजन कर प्रतिमा स्थापित करते हैं. वे बंगाल से मूर्तिकार तो बुलाते ही है साथ ही दुर्गा की विशेष पूजा के लिए बंगाल से ही पंडित बुलाते हैं जो बंगाली परंपरा के अनुसार पूजा करते हैं.

Last Updated :Oct 1, 2022, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.