सूरजपुर में कांग्रेस पर अपराधियों को बचाने का आरोप, बीजेपी नेता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज

author img

By

Published : Mar 31, 2022, 7:23 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 12:49 PM IST

सूरजपुर में अपराधियों को बचाने का कांग्रेस पर लगा आरोप

सूरजपुर में स्कूली छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में अब राजनीति हावी (Congress accused of saving criminals in Surajpur) है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां इस मामले में एक-दूसरे पर आरोप लगा रहीं हैं.

सूरजपुर : जरही में हुई स्कूली छात्रा की हत्या और बलात्कार के मामले में राजनीति जारी है. राजनीतिक दल घटना को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रतापपुर ब्लॉक अध्यक्ष कुमार सिंहदेव और नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन ने सूरजपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के खिलाफ भटगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें यह कहा गया है कि बाबूलाल अग्रवाल द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी को बदनाम किया जा रहा (Congress party is being defamed) है.

सूरजपुर में अपराधियों को बचाने का कांग्रेस पर लगा आरोप

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म और हत्या के अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर, न्याय के नाम पर हो रही राजनीति

बीजेपी नेता के खिलाफ आरोप : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस में आवेदन दिया है कि बीजेपी नेता ने ये कहा कि रेप और मर्डर के आरोपी को कांग्रेस पार्टी के नेता बचा रहे हैं. जबकि पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करके तुरंत जेल भेज दिया है. बीजेपी के नेता कांग्रेस नेताओं पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं.जिससे कांग्रेस नेताओं की छवि को नुकसान हो रहा है. इस मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष बीजू दासन ने बाबूलाल अग्रवाल के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered against Babulal Agarwal)करके कार्रवाई करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- दुष्कर्म और हत्या के अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर, न्याय के नाम पर हो रही राजनीति

पुलिस ने कार्रवाई का दिया भरोसा : भटगांव थाने में बीजू दासन के साथ भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष सूरज गुप्ता, पार्षद सिद्धनाथ शर्मा,अभय गुप्ता,निशा बीजू , एल्डरमैन रामप्रवेश यादव, कमला यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रेम राजवाड़े सहित भारी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे. इस मामले में थाना प्रभारी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन (assurance of action after investigation) दिया है.

आरोपी को फांसी की सजा की मांग: इधर मुस्लिम समाज भी नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ आक्रोशित है. मदरसा एवं कब्रिस्तान इंतेजामिया कमेटी के सचिव अफरोज खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोपी बाबा खान को फांसी की सजा देने की मांग की है. साथ ही स्वाभाविक मौत होने पर भी कब्रिस्तान में जगह ना देने की बात कही है.

Last Updated :Apr 1, 2022, 12:49 PM IST

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.