रामानुजगंज में सीएम भूपेश की जनचौपाल, मौके पर ही निपटा दी कई समस्याएं

author img

By

Published : May 6, 2022, 1:49 PM IST

Updated : May 6, 2022, 3:49 PM IST

CM Bhupesh Janchaupal in Ramanujganj

बलरामपुर के विधानसभा क्षेत्रों में सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने दौरा किया. इस दौरान सीएम भूपेश ने लोगों की समस्याएं जनचौपाल लगाकर सुनीं. साथ ही साथ अधिकारियों को तुरंत समाधान के निर्देश दिए.

बलरामपुर : रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम पंचायत आरागाही में क्षेत्रीय विधायक सहित जिले के अधिकारियों साथ बैठकर जनचौपाल लगाई . इस दौरान उन्होंने यहां के लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. जनचौपाल कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन (Chhattisgarh Chief Secretary Amitabh Jain) भी मौजूद थे.

रामानुजगंज में सीएम भूपेश की जनचौपाल

दूसरे दिन सुनीं समस्याएं : छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) अपने विधानसभा वार दौरे पर बलरामपुर जिले में थे. दूसरे दिन उन्होंने रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम डौरा कोचली, सनावल और आरागाही का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने ग्राम आरागाही बैंक सखियों के मॉडल लोक सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया. आरागाही में जनचौपाल के दौरान दृष्टिहीन बच्चों की पीड़ा मुख्यमंत्री के समक्ष रखी. जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बच्चों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी. साथ ही उनके इलाज में कोई कमी नहीं आएगी.

ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश का बलरामपुर दौरा, कहा 'व्यक्ति को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने बनाई योजनाएं'

मुख्यमंत्री के सामने भावुक हुई युवती : ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं मुख्यमंत्री के सामने रखी इसी बीच एक युवती मुख्यमंत्री भूपेश को अपनी जमीन के सीमांकन नहीं होने की बात कही और अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए रोने लगी. जिसके बाद सीएम ने कलेक्टर कुन्दन कुमार को बुलाकर जल्द से जल्द युवती की समस्या दूर करने के लिए निर्देश दिए.

Last Updated :May 6, 2022, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.