T20 World Cup final 2021: 14 ओवरों में न्यूजीलैंड ने बनाए 100+ रन, डेरिल मिशेल और मार्टिन गप्टिल वापस पवेलियन

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 8:38 PM IST

T20 World Cup final 2021, New zealand vs australia Toss Report

इस बार दोनों ही टीमों में से जो भी टीम इस ट्रॉफी पर कब्जा करेंगी वो इतिहास रचते हुए पहली बार टी-20 विश्व कप चैंपियन का ताज पहनेगी.

दुबई: टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल मुकाबले में इतिहास बदले के लिए तैयार हैं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, वहीं इस बार दोनों ही टीमों में से जो भी टीम इस ट्रॉफी पर कब्जा करेंगी वो इतिहास रचते हुए पहली बार टी-20 विश्व कप चैंपियन का ताज पहनेगी.

इस मुकाबले की शुरुआत में बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पावरप्ले में डेरिल मिशेल का कीमती विकेट गंवाया है. डेरिल मिशेल ने 8 गेंदों में 11 रन बनाए.

अभी तक विश्व कप में निर्णायक रहे टॉस में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने बाजी मारते हुए पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

वहीं टॉस के दौरान फिंच ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे. ये पिच थोड़ी सूखी लग रही है लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये बदलेगी. यहां नई गेंद से थोड़ा स्किड मिल सकता है. हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है. जिस तरह से हम प्रतियोगिता में टिके रहे हैं और उसे गहराई तक ले गए, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण था. जैम्पा इस प्रारूप में कुछ समय के लिए शानदार रहा है, और उम्मीद है कि यह जारी रहेगा. ये एक नया प्रारूप है, एक नई टीम है और न्यूजीलैंड पर हमारा रिकॉर्ड अब बिल्कुल भी मायने नहीं रखता.

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा, हम भी फील्डिंग का फैसला लेते. यह एक अच्छे विकेट की तरह दिखता है और ओस के बारे में कौन ही जानता है. हमारी टीम में एक बदलाव है: कॉनवे बाहर हैं और सीफर्ट अंदर हैं. ये अजीब बात है कि वो चूक गए लेकिन एक टीम के रूप में हमें आगे बढ़ना होगा और चुनौती पर ध्यान केंद्रित करना होगा.

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (c), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (w), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (c), टिम सेफर्ट (w), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट

Last Updated :Nov 14, 2021, 8:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.