jeopardising close neighbours : राहुल गांधी का तीखा हमला, कहा- सरकार अकर्मण्य, खतरे में पड़ोसी देश

author img

By

Published : Jan 14, 2022, 10:04 PM IST

rahul gandhi

राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपनी 'अकर्मण्यता' से मित्र पड़ोसी देशों को खतरे में डालने का काम किया है. राहुल ने यह बात भूटान में चीनी निर्माण (China building illegal villages in Bhutan) की खबरों के संबंध में किया है.

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने चीन की आक्रामकता के खिलाफ अपनी 'अकर्मण्यता' से मित्र पड़ोसी देशों को भी खतरे में डाल दिया है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'मोदी सरकार ने पहले हमारी भूमि सौंप दी (Modi Government first surrendered our land) और अब चीन को पीछे धकेलने में अपनी अकर्मण्यता से हमारे निकट पड़ोसियों को खतरे में डाल दिया है. अगर आप अपने लिए नहीं खड़े होंगे तो फिर अपने मित्रों के लिए कैसे खड़े होंगे?' राहुल ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें दावा किया गया है कि चीन ने भूटान में अवैध तरीके से गांव बना लिए (China building illegal villages in Bhutan) हैं.

भारत और चीन के बीच लद्दाख में वास्विक नियंत्रण रेखा पर पिछले कई महीनों से तनाव है. पिछले दिनों दोनों देशों की सेनाओं के बीच 14वें दौर की वार्ता में भारत ने पूर्वी लद्दाख में टकराव के शेष स्थानों से सैनिकों को शीघ्र पीछे हटाने पर जोर दिया. हालांकि इस वार्ता में सफलता नहीं मिली तथा दोनों पक्ष सैन्य एवं राजनयिक माध्यमों से करीबी संपर्क बनाए रखने और शेष मुद्दों के यथाशीघ्र 'परस्पर स्वीकार्य समाधान' के लिए वार्ता जारी रखने को सहमत हुए.

गौरतलब है कि गलवान घाटी और भारत चीन एलएसी विवाद सुलझाने के संबंध में हुई सैन्य वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष अगले दौर की सीमा वार्ता यथाशीघ्र करने के लिए सहमत हुए हैं. इससे पहले भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने बुधवार को कहा था कि भारत 14वें दौर की वार्ता में पूर्वी लद्दाख में गश्त बिंदु 15 (हॉट स्प्रिंग्स) पर सैनिकों को पीछे हटाने से जुड़े मुद्दों के हल के लिए आशान्वित था.

rahul gandhi tweet
राहुल गांधी का ट्वीट

इसके अलावा राहुल गांधी ने शुक्रवार को ही एक अन्य खबर का हवाला देते हुए दावा किया कि सरकार ने कोविड से हुई मौतों को लेकर झूठ बोला जिसे पूरी दुनिया जानती है. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत सरकार झूठ बोलती है. दुनिया जानती है. भारत पीड़ा झेलता है.'

बता दें कि 12 जनवरी को खबर सामने आई थी कि चीन भूटान के साथ लगी हुई सीमा पर निर्माण कार्य (Bhutan border Chinese construction) कर रहा है. इस संबंध में सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूटान के साथ विवादित बॉर्डर पर चीन (Bhutan border Chinese construction ) दो मंजिला इमारतों सहित 200 से अधिक संरचनाओं का निर्माण कर रहा है. खबरों के मुताबिक भूटान सीमा पर चीन छह स्थानों पर बस्तियों का तेज गति से निर्माण कर रहा है.

यह भी पढ़ें- China-Bhutan border पर चीन की चालबाजी, विवादित क्षेत्र में कर रहा निर्माण, सैटेलाइट तस्वीरें आई सामने

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन दो मंजिला इमारतों सहित 200 से अधिक संरचनाओं और बस्तियों का तेज गति से निर्माण कर रहा है. इस संबंध में अमेरिकी डेटा एनालिटिक्स फर्म हॉकआई 360 (data analytics firm HawkEye 360) ने सैटेलाइट इमेज जारी की है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भूटान सीमा पर चीनी निर्माण संबंधी तस्वीरों का कई जानकारों ने विश्लेषण किया है. खबरों के अनुसार सैटेलाइट तस्वीरें जारी करने वाली संस्था हॉकआई 360, जमीनी स्तर की गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी इकट्ठा करती है. हॉकआई 360 ने उपग्रहों की मदद से भूटान सीमा पर चीनी निर्माण की जो तस्वीरें जारी की हैं, दो अन्य विशेषज्ञों ने इनकी जांच की है. इन तस्वीरों के मुताबिक भूटान के साथ लगी सीमा पर चीन ने हाल के दिनों में निर्माण कार्य तेज किया है.

(एजेंसी इनपुट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.