दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर MBBS एग्जाम टले, छात्र खुश

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 5:56 AM IST

कोरोना के मद्देनजर MBBS एग्जाम टले

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने MBBS की परीक्षा फिलहाल रद्द कर दी है. MBBS फर्स्ट ईयर की परीक्षा 10 जनवरी से होने वाली थी. मेडिकल छात्रों ने दिल्ली सरकार से परीक्षा टालने की मांग की थी.

नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने MBBS की परीक्षा फिलहाल रद्द कर दी है. कोरोनाकाल में देश के तमाम राज्यों में मेडिकल परीक्षाएं टाल दी गई हैं. दिल्ली में MBBS फर्स्ट ईयर की परीक्षा 10 जनवरी से होने वाली थी. कोरोना के बढ़ते मामलों से परेशान मेडिकल छात्रों ने दिल्ली सरकार से परीक्षा फिलहाल टालने की मांग की थी. जिस पर गौर करते हुए दिल्ली सरकार ने मेडिकल परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है. दिल्ली में MBBS फर्स्ट ईयर की परीक्षा के लिए अभी तारीख तय नहीं की गई है. उम्मीद की जा रही है कि हालात सुधरने पर ही परीक्षा कराई जाएगी.

एमबीबीएस के छात्रों ने दिल्ली में बेलगाम हो रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए दिल्ली सरकार से 10 जनवरी से होने वाली एमबीबीएस की परीक्षा रद्द करने की मांग की थी, उसे मान लिया गया है. दिल्ली सरकार ने 10 जनवरी से होने वाली एमबीबीएस की परीक्षा अगले आदेश तक के लिये रद्द कर कोरोना से डरे छात्रों को बड़ी राहत दी है.

कोरोना के मद्देनजर MBBS एग्जाम टले
कोरोना के मद्देनजर MBBS एग्जाम टले

दिल्ली में शनिवार को 20 हजार से अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके तेजी से बढ़ने के ट्रेंज से एमबीबीएस के छात्र परेशान थे. छात्रों ने दिल्ली सरकार से एमबीबीएस प्रथम वर्ष की परीक्षा जो 10 जनवरी से होने वाली थी उसे रद्द करने की मांग की थी. छात्रों की बड़ी चिंता यही थी कि अगर वह कोरोना पॉजिटिव निकले तो उन्हें यूनिवर्सिटी की तरफ से परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा. इससे उनका पूरा साल बेकार जाएगा. 1 साल की मेहनत पर पानी फिर जाएगा. इसलिए छात्र डर के मारे अपना कोरोना टेस्ट नहीं करवाना चाहते थे.

कोरोना के मद्देनजर MBBS एग्जाम टले
कोरोना के मद्देनजर MBBS एग्जाम टले

इसे भी पढ़ें : कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में MBBS परीक्षा रद्द करने की मांग

इस बार एक ही परीक्षा केंद्र पर 5,500 छात्रों की परीक्षा कराने की तैयारी थी. ऐसे में कोरोना का खतरा कई गुना बढ़ गया था. MBBS फर्स्ट ईयर की परीक्षा तब तक के लिए रद्द कर दी गई है, जब तक स्थिति सामान्य ना हो जाए. देर आयद, दुरुस्त आयद. दिल्ली सरकार ने परीक्षा स्थगित करके छात्रों को बड़ी राहत दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.