Corona Blast in chhattisgarh: रविवार को मिले 290 संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी हुआ कोरोना

Corona Blast in chhattisgarh: रविवार को मिले 290 संक्रमित मरीज, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को भी हुआ कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना ब्लास्ट (Corona Blast in chhattisgarh) हो गया है. रविवार को 15 हजार 978 लोगों का नमूना लिया गया. जिसमें 290 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्वीट कर दी है.
रायपुर: प्रदेश में रविवार को 15 हजार 978 लोगों का नमूना लिया गया. जिसमें 290 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. आज किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है. वहीं प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 1.18 फीसदी है. नारायणपुर में आज एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना पॉजीटिव (chhattisgarh health minister ts singhdev corona positive) मिले हैं. आज शाम उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
इन शहरों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
रायपुर में रविवार को 90 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि बिलासपुर में यह आंकड़ा 52 तक पहुंच गया है. कोरबा में 40 और रायगढ़ में 37 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. कोरोना के यह आंकड़े डराने लगे हैं. कोरबा के कटघोरा ग्रामीण क्षेत्र से 14, कटघोरा शहरी से 4, कोरबा ग्रामीण से 1, शहर क्षेत्र से 18 और पाली ब्लॉक से 3 संक्रमित मरीज मिले हैं. संक्रमितों में 26 पुरुष और 14 महिलाएं शामिल हैं.
छत्तीसगढ़ में कोरोना आंकड़े
तारीख | संक्रमित मरीज |
26 दिसंबर | 46 |
27 दिसंबर | 49 |
28 दिसंबर | 69 |
29 दिसंबर | 106 |
30 दिसंबर | 150 |
31 दिसंबर | 190 |
1 जनवरी | 279 |
2 जनवरी | 290 |
15 से 18 आयुवर्ग के बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका
कोरोना टीकाकरण का सौ फीसदी लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रदेश में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. सोमवार से छत्तीसगढ़ में 15 से 18 आयुव वर्ग के बच्चे का वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 23 लाख 14 हज़ार 121 नागरिकों का कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.
