करें योग रहें निरोग: पटना के गांधी मैदान में प्रमंडलीय आयुक्त ने किया योग
Published on: Jun 22, 2022, 6:06 PM IST

पटना : लोगों को योग के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. योग से शरीर को चुस्त और दुरुस्त रहता है मन भी शांत रहता है. इसलिए योग के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है. मंगलवार को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में पटना के गांधी मैदान में केंद्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा भी योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पटना प्रमंडल आयुक्त कुमार रवि ने भाग लिया. उन्होंने कहा कि योग से हम लोगों का सदियों पुराना नाता रहा है.
Loading...