Motihari News : शिवमय हुआ मोतिहारी, सोमेश्वरनाथ महादेव पर जलाभिषेक के लिए उमड़े कांवरियां
Published : Sep 26, 2023, 11:06 PM IST
मोतिहारी: बिहार का मोतिहारी अनंत चतुर्दशी को लेकर भगवान शिव के रंग में रंगा हुआ दिखा. कांवरियों और डाक बम का जत्था शिवहर जिला के बेलवाघाट से जलबोझी कर अरेराज के लिए निकल पड़ा है. कांवरियां और डाकबम अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव पर जलाभिषेक करेंगे. बेलवाघाट से अरेराज तक जगह-जगह अस्थायी नियंत्रण कक्ष बनाकर दंडाधिकारी की प्रतिन्युक्ति की गई है, लेकिन अधिकांश नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी गायब दिखे. वहीं शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक मैनेजमेंट के अभाव में कांवरियों के साथ हीं डाकबम को भी काफी परेशानी हुई. पौराणिक कथाओं के अनुसार स्कन्द पुराण में अरेराज स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर का जिक्र है. इसके अनुसार जब गौतम मुनि की पत्नी अहिल्या से छल करने के कारण चंद्रमा को शाप मिला था. तब गौतम मुनि से चंद्रमा ने शाप मुक्ति के लिए काफी गुहार लगाई, तो गौतम मुनि ने शाप मुक्ति के लिए गंडकी नदी के तट पर अरण्यराज के गह्वर में शिवलिंग की स्थापना कर पूजा करने की सलाह दी थी. शिवलिंग की स्थापना और पूजा करने के बाद चंद्रमा शाप मुक्त हुए थे. दरअसल,चंद्रमा का पर्यावाची 'सोम' भी होता है. इसलिए इन्हें सोमेश्वरनाथ मनोकामना महादेव मंदिर भी कहा जाता है.