thumbnail

Purnea News: पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग.. मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर और गुरुद्वारा से आवाज हुई बुलंद

By

Published : May 7, 2023, 8:47 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में लंबे समय से जारी पूर्णिया एयरपोर्ट की मांग को लेकर अब एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. पूर्णिया एयरपोर्ट को लेकर अब हर मजहब के लोग एक साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. हिंदू धर्म से जुड़े लोग एयरपोर्ट को लेकर हवन यज्ञ कर रहे हैं. वहीं मुस्लिम संप्रदाय एयरपोर्ट की दरखास्त लिए खुदा से सजदा करते दिखाई दे रहे हैंं. पूर्णिया में अपना एयरपोर्ट हो, इसे लेकर गुरुद्वारे में अरदास की गई. वहीं गिरिजा चौक स्थित ऐतिहासिक चर्च क्रिश्चियन समुदाय के लोग एयरपोर्ट की मांग को लेकर प्रभु यीशु से प्रार्थना करते दिखे. एयरपोर्ट की मांग को लेकर हर मजहब के लोग एक मत दिखाई दे रहे हैं. दरअसल पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण का काम दशकों से अधर में अटका है.  साल 2015 में चुनावी समर के दौरान पूर्णिया दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्णिया से एयरपोर्ट शुरू किए जाने की घोषणा की थी.  घोषणा में पीएम मोदी ने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाले भी अब हवाई यात्रा करेंगे. कुछ महीने बाद ही जमीन अधिग्रहण के लिए 300 करोड़ रुपए केंद्र सरकार की ओर से भेज दिए गए थे. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने 52 एकड़ जमीन का अधिग्रहण भी कर लिया था. वक्त के साथ एयरपोर्ट निर्माण का काम ठंडे बस्ते में चला गया. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.