महिला की बात पीएम भी करते हैं पर काम नीतीश कुमार ही कर रहे हैं, भारती मेहता बोलीं- सीएम किए कामों को गांव तक पहुंचाएंगे
पटना : जदयू प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भारती मेहता ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की बात प्रधानमंत्री भी करते हैं, लेकिन काम नीतीश कुमार ही कर रहे हैं. महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए कामों को महापर्व छठ पूजा के बाद गांव-गांव तक पहुंचांगे. भारती मेहता ने कहा पंचायत में 50% आरक्षण पुलिस बहाली से लेकर शिक्षक बहाली तक में महिलाओं को नीतिश सरकार ने ही आरक्षण दिया है. भाजपा शासित राज्यों में यदि दिया गया है तो बीजेपी श्वेत पत्र जारी करे. महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आज मीडिया से बातचीत करते हुए भारती मेहता ने कहा मुख्यमंत्री ने हाल में जातीय गणना की रिपोर्ट के आधार पर आरक्षण बढ़ाने का जो ऐतिहासिक फैसला लिया है. महिलाओं के लिए जो काम मुख्यमंत्री कर रहे हैं. 2024 को लेकर हम लोग लोगों के बीच जाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले संस्कृत शिक्षा बोर्ड की जिम्मेवारी मिली थी अब पार्टी का प्रदेश प्रवक्ता भी बनाया गया था. अब महिला प्रकोष्ठ की नई जिम्मेदारी मिली है. महिला प्रकोष्ठ की कमेटी की घोषणा छठ के बाद कर दी जाएगी और उसके बाद अभियान चलाकर नीतीश सरकार की ओर से किए गए कामों के बारे में लोगों को जानकारी पहुंचाने की कोशिश होगी. उन्होंने हाल ही में नीतीश कुमार की ओर से विधानसभा और विधान परिषद में जनसंख्या नियंत्रण और प्रजनन को लेकर जिस प्रकार से बयान दिया गया इसको लेकर नीतीश कुमार पर बीजेपी हमलावर है. अब जदयू की तरफ से महिला प्रकोष्ठ को मैदान में उतार कर डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की तैयारी है.