VIDEO: अररिया में बाढ़ से हाहाकार, सिकटा प्रखंड का जिले से संपर्क कटा
अररिया में बाढ़ जैसे हालात (Flood In Araria) हो गए है. नदियों का जलस्तर बढ़ने से कई घरों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. इसके साथ ही सड़कों पर भी पानी बह रहा है. जिले के सिकटी प्रखंड में नेपाल से आने वाले पानी ने फिर से कई इलाकों में कहर ढाना शुरू कर दिया है. नेपाल से आने वाला बाढ़ का पानी प्रखंड के सालगुड़ी, कचना, घोड़ा चौक, परड़िया के साथ कई इलाकों में परेशानी का सबब बन गया है. वहीं टेढ़ागाछ में रतुआ नदी उफनाने से भोरहा और फुलवरिया इलाके में हाट बाजार और घर- आंगन में पानी घुस गया है. जिससे लोग बेहद परेशान हैं. देखें वीडियो
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST