जमीन विवाद में बहन ने भाई को अगवा करके की हत्या, फिर शव को नदी के किनारे दफनाया

author img

By

Published : May 10, 2022, 8:00 PM IST

बगहा में युवक की हत्या

पश्चिम चंपारण में जमीन विवाद में एक युवक की हत्या (Youth Murder in West Champaran) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बहन ने ही भाई की हत्या करा दी. मृतक युवक की पत्नी ने थाने में मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा: बिहार के बगहा में बहन ने भाई की हत्या करा (Sister Killed Brother in Bagaha) दी. आरोपी बहन समेत दो अन्य अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि युवक 1 मई से लापता था. जिसकी हत्या कर शव नदी किनारे जमीन के अंदर दफन कर दिया गया था. रामनगर के गोर्वधना जंगल से सटे नदी किनारे गड्ढे से एक लापता शख्स का शव बरामद किया गया है. युवक रामनगर के नेपाली टोला का रहने वाला है जो 1 मई की शाम से गायब था. पुलिस ने बताया कि 4 मई को युवक के पत्नी ने थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें- VIDEO: दबंगों ने गरीबों के घरों में लगाई आग, दिन में भी सोई रही पुलिस

पत्नी ने हत्या का मामला कराया दर्ज: मृतका की पत्नी ने तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए, बताया कि उसके पति का अपहरण कर लिया गया है.
जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और फिर अपहरण में संलिप्त लाइनर को गिरफ्तार किया और उसी के निशानदेही पर पता चला कि शव को नदी किनारे गड्ढे में दफनाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. अभियुक्त मृतक की बहन गीता देवी समेत दो और अरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले के पीछे जमीनी विवाद की बात बताई जा रही है.


'बीते एक मई से विजय सहनी बाइक के साथ गायब था. मृतक की पत्नी ने बीते 4 मई 2022 को अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी और तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया था जिसमें एक मृतका की बहन गीता देवी का नाम भी शामिल था. इसी बीच 9 मई को उन्हें ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि गोवर्धना थाना क्षेत्र के जमुनिया के पास एक बाइक लावारिस हालत में पड़ी है. नतीजतन पुलिस पहले घटना स्थल पर पहुंची, उसके बाद अनुसंधान करते हुए पहले लाइनर को पकड़ा और उसी के निशानदेही पर शव का पता लगाया.' - अनन्त राम, SHO रामनगर

ये भी पढ़ें- नवादा में जमीन विवाद में मर्डर, बोले परिजन- 'शिकायत लेकर जाते थे काशीचक थाने तो भगा देता था दारोगा'

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.