Bettiah Crime : दिवाली के दिन जुआ खेलने पर बड़े भाई से हुआ विवाद, हमशक्ल छोटे भाई को घर से बुलाकर कर दी हत्या

Bettiah Crime : दिवाली के दिन जुआ खेलने पर बड़े भाई से हुआ विवाद, हमशक्ल छोटे भाई को घर से बुलाकर कर दी हत्या
बेतिया से बड़ी खबर है. जहां एक युवक को चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई है. आपसी रंजिश में कुछ युवकों ने घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बड़े भाई को मारने के लिए आए थे लेकिन हमशक्ल छोटे भाई को ही चाकू से गोदकर भाग निकले.
बेतिया : दिवाली में जुआ खेलने के दौरान आपस में दो गुट भिड़े गये थे. उसी का बदला लेने के लिए एक गुट ने नगर थाना के पिउनीबाग के रहने वाले मो. अशरफ की चाकू मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. घटना नगर थाना अंतर्गत बसवरिया के इमली चौक के पास की है.
बेतिया में युवक की चाकू से गोदकर हत्या : दरअसल, मृत युवक अशरफ के बड़े भाई से दीपावली के दिन जुआ खेलने के समय विवाद हुआ था. जिन लड़कों से विवाद हुआ था आज वह अशरफ को घर से बुलाकर लेदर फैक्ट्री के पास ले गये और वहां कुछ युवकों ने चाकू गोद गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया.
बड़े भाई से हुआ था जुआ खेलने को लेकर विवाद : मृत युवक का नाम अशरफ बताया जा रहा है. जो पिऊनीबाग़ का रहने वाला था. मृतक के बड़े भाई असलम ने बताया कि मृत युवक और उसका बड़ा भाई शक्ल सूरत से एक समान थे. दीपावली के दिन जुआ खेलने में बड़े भाई से विवाद हुआ था. जिनसे विवाद हुआ था वो छोटे भाई को घर से बुलाकर लेदर फैक्ट्री में ले जाकर हत्या कर दिए. शक्ल सूरत एक जैसे होने से बड़ा भाई के जगह छोटा भाई की हत्या कर दी गई.
''युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई हैं. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.''- राजीव कुमार, नगर थाना अध्यक्ष
ये भी पढ़ें-
- Jamui SI Murder : तेजस्वी यादव को नहीं है जमुई के दारोगा हत्याकांड की जानकारी, पूछने पर दिया चौंकाने वाला जवाब
- Kaimur Crime News: कैमूर से अगवा युवक को 12 घंटे के अंदर पुलिस ने सकुशल किया बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार
- Patna Firing : सिगरेट नहीं दी तो बदमाशों ने मार दी गोली, लड़की की मौत
- केरल की अदालत ने अलुवा दुष्कर्म और हत्या के मामले में दोषी को मौत की सजा सुनाई
