बगहाः साधु ने दो बेटियों के सामने ही फड़से से काट दिया महिला का सिर

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 8:38 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 8:54 PM IST

चौतरवा थाना क्षेत्र

दिनदहाड़े 40 वर्षीय महिला तारा देवी की गन्ना के खेत में हत्या कर दी गई. महिला की दो बेटियां भी घटना में जख्मी हुई हैं. पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप है.

बगहाः चौतरवा थाना (Chaturwa Police Station) क्षेत्र के मठिया रेता में दिनदहाड़े बेटियों के सामने ही एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी साधु फरार (Accused Absconding) हो गया. बेटियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने गर्दन पर गड़ासे से कई वार किए. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए अब छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ेंः भूमि विवाद में युवक की गला रेतकर हत्या, धान के खेत से बरामद हुआ शव

चौतरवा थाना और नदी थाना क्षेत्र के बीच मठिया रेता में एक 40 वर्षीय महिला तारा देवी की गन्ने के खेत में हत्या कर दी गई. ये हत्या महिला की दो बच्चियों के सामने की गई. जब दोनों बच्चियां अपनी मां को बचाने गईं तो आरोपी ने उनपर भी हमला बोल दिया. बताया जाता है कि बचाने के क्रम में महिला की दोनों बेटियां रूपा कुमारी (15 वर्ष) और पूजा कुमारी (12 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस के मुताबिक इस घटना के आरोपी की पहचान पड़ोसी लक्ष्मीपुर निवासी मोतीलाल यादव के रूप में कई गई है. ग्रामीणों ने बताया कि मोतीलाल यादव गेरुआ वस्त्र पहनता था और साधु के तौर पर जीवन यापन करता था. उसके पास हमेशा एक छोटी कुल्हाड़ी और फरसा रहता था. उसी धारदार हथियार से उसने महिला की हत्या कर दी और फरार हो गया. हालांकि हत्या के कारण का पता अभी नहीं चल पाया है.

ये भी पढ़ेंः मामूली विवाद में नाबालिग की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशितों ने शव के साथ थाना घेरा

घटना की सूचना मिलते ही चौतरवा थानाध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता और नदी थानाध्यक्ष प्रभात समीर मौके पर पहुंचे. शंभू शरण गुप्ता ने बताया कि मृत महिला अपने दो नाबालिग बेटियों के साथ मवेशियों के लिए चारा लाने दियारा क्षेत्र के मठिया रेता में गई हुई थी. तभी गन्ना के खेत में छिपकर बैठे लक्ष्मीपुर गांव निवासी मोतीलाल यादव ने गड़ासे से महिला की निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम करा लिया है. आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

नोट- किसी भी सहायता के लिए इन नंबरों पर पुलिस से कर सकते हैं संपर्क- POLICE : 100, 18603456999

Last Updated :Sep 23, 2021, 8:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.