बगहा: वार्ड 27 में कई हफ्तों से जलमाव, लोगों के साथ-साथ स्कूली छात्राओं को भी हो रही परेशानी

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 5:13 PM IST

इलाके में जलजमाव से लोग परेशान

पश्चिम चंपारण के बगहा में लोगों को जलजमाव की समस्या झेलनी पड़ रही है. नगर परिषद के वार्ड 27 में बीते कई हफ्तों से जलजमाव है. स्थानीय लोगों को साथ-साथ स्कूली छात्राओं को भी घुटने भर पानी में घुसकर आवागमन करना पड़ रहा है.

पश्चिम चंपारण(बगहा): जिले में लगातार बारिश से बगहा नगर परिषद (Bagaha Municipal Council) इलाके में लोगों को जलजमाव की समस्या झेलनी पड़ रही है. बारिश के कारण पूरा इलाका बीते मई से ही परेशान है. सड़कों के कटाव, क्षतिग्रस्त रास्ते व कीचड़ पानी के कारण कई जगह आज भी आवागमन प्रभावित है. वार्ड- 27 में बीते कई हफ्तों से जलजमाव (Water Logging In Bagha) के कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ स्कूली छात्राओं को भी आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. दूसरी तरफ मौसम विभाग की मानें तो अभी भी बारिश की संभावना है. ऐसे में जलजमाव की समस्या से निजात मिलता नहीं दिख रहा है.

इसे भी पढ़ें : 2 दिन की बारिश में झील बना शहर, हर तरफ 3 से 4 फीट तक लगा पानी

बगहा शहर के शहर के कई वार्डों में जलजमाव के कारण आम लोगों के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बगहा एक प्रखण्ड स्थित कन्या हाइ स्कूल की छात्राओं को घुटने तक पानी में घुसकर स्कूल पहुंचना पड़ रहा है. ऐसे में जलजमाव के कारण इस वार्ड के निवासियों समेत छात्राओं ने जल निकासी की गुहार लगाई है.

देखें वीडियो

ग्रामीणों ने बताया कि जब भी बारिश होती है. यहां रास्ते पर इतना जलजमाव हो जाता है. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है. वहीं छात्राओं ने बताया कि ना तो यहां सही तरीके से सड़क नहीं बनी है. वहीं जलजमाव होने से पानी में घुसकर स्कूल जाना पड़ रहा है. वार्ड 27 में प्रत्येक साल बरसात के समय ऐसी ही स्थिति रहती है. लिहाजा छात्राओं ने कहा कि इलाके में नाली का निर्माण नहीं होने के वजह से हर साल बारिश ऐसे ही हालात रहते हैं. जिसके बाद बावजूद इलाके में नाली का निर्माण नहीं कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- एक ऐसा स्कूल, जहां बारिश होते ही दे दी जाती है छुट्टी

बता दें कि बगहा-1 प्रंखड के वार्ड 27 में नाली निर्माण नहीं होने से ही जलजमाव की भीषण समस्या है. मोहल्लेवासियों का कहना है कि वार्ड पार्षद निष्क्रिय है. नतीजतन ऐसी स्थिति बनी रहती है. ऐसे में लोगों ने नगर परिषद से मांग की है कि शीघ्र ही जल निकासी की व्यवस्था हो. इलाके में सड़क निर्माण कराया जाय ताकि स्थानीय लोगों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानी नहीं हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.