VIDEO @ 13 सेकेंड : इसे कहते हैं हाथ की सफाई.. 'उधर नजर हटी.. इधर दुर्घटना घटी'

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 8:19 AM IST

bagha theft

पश्चिम चंपारण में एक युवक की हाथ की सफाई कैमरे में कैद हुई है. मोबाइल चुराते हुए वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी में कैद वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक व्यवसायी से रहा है. उसके सामने काउंटर पर मोबाइल रखा है. मोबाइल चुराने आया युवक चारों तरफ देखता है. पूरी तसल्ली होने के बाद, हिम्मत जुटाते हुए लह काउंटर पर पहुंचता है. फिर धीरे धीरे हाथ बढ़ाते हुए काउंटर से मोबाइल उठा लेता है और चलते बनता है. आगे पढ़ें पूरी खबर और देखें वीडियो...

पश्चिम चंपारण (बगहा) : हां तो जनाब... पलक भी झपकाते हैं तो जरा सोच समझकर झपकाइएगा... कहीं ऐसा ना हो जाए... पलक झपके और सामान गायब... दरअसल झपकी की बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि जो वीडियो सामने आया वह तो यही दर्शाता है. ये वीडियो बगहा का है. जहां एक दुकानदार के पलक झपकते ही उसका मोबाइल गायब हो जाता है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है, हालांकि चोर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

ये भी पढ़ें- बगहा में कोरोना विस्फोट, भितहा थाने में जमादार समेत 10 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

एक बहुत पुरानी कहावत है, नजर हटी और दुर्घटना घटी. छोटेलाल प्रसाद के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जनाब अपनी राशन की दुकान पर झपकी ले रहे थे. उन्हें थोड़े पता था कोई दिनदहाड़े दुकान के सामने से मोबाइल की चोरी कर लेगा. इधर छोटेलाल की आंख लगी.. उधर चोर की आंख मोबाइल पर गड़ी.. वह दुकान की काउंटर पर पहुंचा. कुछ देर परिस्थिति को वॉच किया. जब वह कंफर्म हो गया कि छोटेलाल नींद की आगोश में है उसने अपना हाथ साफ कर दिया.

सीसीटीवी में कैद चोरी की वारदात.

चोर ने मजह 13 सेकेंड में इस वारदात को अंजाम दिया और मोबाइल लेकर (mobile theft from shop at bagha) चलता बना. जब छोटेलाल की नींद खुली तो उसके होश उड़ गए. वह इधर-उधर मोबाइल को ढूंढने लगा. लेकिन उसके हाथ मोबाइल नहीं लगा. आनन-फानन में छोटेलाल आसपास के दुकानदारों से भी बात की, पर कुछ लाभ नहीं मिला. यह पूरा मामला रामनगर थाना स्थित त्रिवेणी नहर के समीप का है.

ये भी पढ़ें- बगहा में दो सीएसपी संचालकों से लूट, अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटे 11 लाख रुपये

थक हारकर छोटेलाल प्रसाद ने दुकान में लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू किया तो पूरा माजरा (viral video of mobile theft) समझ में आ गया. शायद उसे भी समझ में आ गया होगा कि इस तरह से झपकी लेना उसके लिए कितना नुकसानदायक साबित हुआ. खैर रामनगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. हालांकि अभी तक चोर की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.