बेतिया में तेज रफ्तार बोलोरो ने देवर-भाभी को रौंदा, घटनास्थल पर हुई दोनों की मौत
Published: Apr 26, 2022, 2:53 PM


बेतिया में तेज रफ्तार बोलोरो ने देवर-भाभी को रौंदा, घटनास्थल पर हुई दोनों की मौत
Published: Apr 26, 2022, 2:53 PM
बेतिया में सड़क हादसे (Road Accident In West Champaran) में देवर-भाभी की मौत हो गई. घटना जिले के मजौलिया थाना क्षेत्र की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. इधर, हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है. पढ़ें पूरी खबर..
पश्चिम चंपारण (बेतिया): बिहार के बेतिया में तेज रफ्तार का कहर (Road Accident In Bettiah) जारी है. मझौलिया थाना क्षेत्र के थरेसरी चौक के समीप एक तेज रफ्तार बोलेरे ने बाइक सवार देवर भाभी को रौंद दिया. इस घटना में देवर भाभी की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों ईद के लिए कपड़ा सिलवाने जगदीशपुर के शेखौना दर्जी के पास बाजार जा रहे थे.
ये भी पढ़ें-सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद बवाल, टैम्पो चालक ने पुलिसकर्मी को घसीटा
मृतकों की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के सगौली वार्ड नंबर 09 निवासी रेयाजुल की पत्नी वहीदा रहमान और उसका छोटा भाई छोटन के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देवर-भाभी ईद के लिए कपड़ा सिलवाने के लिए जगदीशपुर जा रहे थे. इसी दौरान थरेसरी चौक के पास तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जीएचएमसी भेज दिया है. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मझौलिया थाना पुलिस ने बताया कि अज्ञात बोलेरो के खिलाप मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-मधेपुरा में सड़क हादसा: SH-91 पर कार और बोलेरो की टक्कर में 3 युवकों की मौत
ये भी पढ़ें-सिवान में भीषण सड़क हादसा, जेसीबी और जीप में जबरदस्त टक्कर, 2 की मौत
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP
