बगहा VTR में बाघ ने बनाया किसान को अपना शिकार, 1 महीने में 3 लोगों पर हमला

author img

By

Published : Sep 21, 2022, 12:37 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 4:39 PM IST

बगहा VTR में टाइगर

बिहार के बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve in Bagaha) से सटे बैरिया कला के बरवा गांव में बाघ युवक को जंगल में घसीट कर ले गया. पिछले 15 दिनों के भीतर यह दूसरी घटना है. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बगहा: वीटीआर (Valmiki Tiger Reserve in Bagaha) के हरनाटांड़ अंतर्गत बैरिया काला के बरवा गांव का युवक खेत में मजदूरी करने गया था, तभी अचानक बाघ जंगल की तरफ से आया और उसे घसीट कर वापस जंगल में लेकर चला गया. जिसके बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूर भयभीत होकर भागने लगे और इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी. जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, बता दें कि अभी 10 दिन पूर्व ही आदमखोर बाघ ने एक महिला को मार दिया था.

पढ़ें- शिकार समझकर खेल रहे बच्चों पर झपटा बाघ, सहमे बच्चों की चीख से भागा TIGER

बाघ ने किया तीसरा शिकार: ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दे दी है, बता दें कि इस गांव में बाघ द्वारा यह तीसरा शिकार है. 10 दिन पूर्व ही इसी गांव के खेत में सोहनी करने गई महिला को बाघ ने मार डाला था. इसके पूर्व एक बुजुर्ग को भी बाघ ने अपना शिकार बनाया था. जिसके बाद अब आदिवासी बहुल इलाके के लोग काफी भयभीत और डरे सहमे हैं.

बगहा VTR में टाइगर
बगहा VTR में टाइगर


हरनाटांड़ वन कार्यालय का घेराव: बहरहाल ग्रामीण वन विभाग के खिलाफ आक्रोशित हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर उन्होंने पिछले हफ्ते हरनाटांड़ वन कार्यालय का घेराव किया था और महिला के शव के साथ प्रदर्शन भी किया था. लोगों के प्रदर्शन के बाद वन विभाग इस इलाके में टाइगर टेकर्स की तीन टीमें बनाकर 24 घण्टे गश्ती करवा रही है. बावजूद इसके आदमखोर बाघ पर कंट्रोल पाना मुश्किल हो गया है. अब देखना है कि, वन विभाग की टीम गांव में कब पहुंचती है और युवक का शव मिलता भी है या नहीं.

पढ़ें-बगहा में आदमखोर बाघ.. किशोर का शिकार कर जंगल में घसीट ले गया शरीर, इलाके में दहशत

Last Updated :Sep 21, 2022, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.