पहले किया बहू का कत्ल, अब मायके वालों को दे रहा ये धमकी

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 4:15 PM IST

बेतिया में विवाहिता हत्या केस

बेतिया (Bettiah) के मुफस्सिल थाना इलाके में दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या मामले में 15 दिनों के बाद भी अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. दूसरी ओर मायके वालों को केस उठाने के लिए लगातार धमकी दी जा रही है.

बेतिया: गत 26 मई को बेतिया (Bettiah) के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विद्युत कॉलोनी में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

पीड़ित परिवार ने बेतिया पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपी ससुराल वाले खुलेआम घूम रहे हैं. केस उठाने के लिए लगातार धमकी दी जा रही है. बेतिया में किराए के मकान में रह रहे मृतका के परिजन डर से अपने पैतृक गांव कुमारबाग रमपुरवागाइ चले आये हैं.

ये भी पढ़ें : BETTIAH NEWS: बेलबाग बंगाली कॉलोनी में विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

30 अप्रैल को हुई थी शादी
बता दें कि मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरीवाटिका चौक विद्युत कॉलोनी का है. 30 अप्रैल को कुमारबाग थाना क्षेत्र के रमपुरवा की रहने वाली लक्ष्मी कुमारी उर्फ ओमी की शादी हरीवाटिका चौक विद्युत कॉलोनी निवासी प्रिंस कुमार उर्फ गोलू से हुई थी.

शादी के महज 1 महीने के अंदर ही लक्ष्मी कुमारी की जहर देकर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर है. मृतका की मां सुगंधी देवी ने मुफस्सिल थाने क्षेत्र में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

'अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं. उनका इकलौता बेटा बेतिया में एक किराए के मकान में रहता था और वहीं पर पढ़ाई भी करता है. आरोपी ससुराल वालों की तरफ से उन्हें लगातार धमकी मिल रही थी कि मुकदमा वापस ले लो. नहीं तो उनके बेटे की हत्या कर दी जाएगी या अपहरण कर लिया जाएगा.' :- सुगंधी देवी, मृतका की मां

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें : Bettiah: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, एक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर किया बवाल

एसपी ने कहा- हो रही है जांच
वहीं इस पूरे मामले में बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है. इसमें प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.