Bagaha News: 5 लाख का संतरा लोड ट्रक गायब, परेशान कारोबारी पहुंचा थाने

Bagaha News: 5 लाख का संतरा लोड ट्रक गायब, परेशान कारोबारी पहुंचा थाने
बिहार के बगहा में संतरा लोड ट्रक गायब हो गया. जिसे लेकर कारोबारी थाने में मामला दर्ज कराया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. कारोबारी ने बताया कि ट्रक में 5 लाख रुपए का संतरा लोड था. पढ़ें पूरी खबर...
बगहाः बिहार के बगहा में 5 लाख का संतरा लोड ट्रक गायब (Orange load truck missing in Bagaha) हो गया. जिसके बाद कारोबारी के होस उड़ गए. संतरा कारोबारी ने वाल्मीकीनगर थाना में ट्रांसपोर्ट मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बगहा के कैलाशनगर वार्ड 4 निवासी निवासी मनोज राम ने बताया है कि पंजाब से शिवा रोड लाइंस के दो ट्रक से संतरा लाया जा रहा था. एक संतरा भरे ट्रक पर खुद बैठा था. दूसरा ट्रक पीछे से वाल्मीकि नगर आ रहा था. जब एक ट्रक का संतरा बिक गया तो उसने दूसरे ट्रक के चालक को फोन किया. चालक ने बताया की ट्रक वाल्मीकीनगर पेट्रोल पंप के पास खड़ा है. जब वहां पहुंचे तो ट्रक गायब था.
यह भी पढ़ेंः Crime News: हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से पर्स लेकर भागा, GRP और RPF ने कुछ घंटे में अपराधी को दबोचा
56 हजार रुपए एडवांस बुकिंग थाः दरअसल, पश्चिमी चंपारण के इंडो नेपाल सीमा पर माघ मौनी अमावस्या मेला में संतरा बेचने के लिए कारोबारी ने दो गाड़ी संतरा बुक कराया था. दोनों ट्रक एक ही ट्रांसपोर्ट कंपनी का है. दोनों गाड़ी का भाड़ा कुल 1 लाख 30 हजार रुपए में तय हुआ था. जिसमें उसने 56 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दिया था. 21 जनवरी को एक ट्रक का पूरा संतरा बिक गया. जब दूसरी गाड़ी के चालक को कॉल किया तो वह इधर-उधर घूमाता रहा.
छानबीन में जुटी पुलिसः कारोबारी ने बताया है की ट्रक ट्रांसपोर्ट मालिक से बात बात करने पर ट्रक मालिक ने बकाया भाड़ा भेजने की शर्त पर गाड़ी भेजने की बात कही. साथ ही जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग किया. कारोबारी ने बताया कि ट्रक में कुल 5 लाख रुपये का संतरा था. कारोबारी के आवेदन पर पुलिस ने कांड संख्या 12/23 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
"कारोबारी ने गुहार लगाई है कि जब तक उक्त ट्रांसपोर्ट द्वारा कुल पांच लाख रुपये का मुआवजा नहीं मिल जाता. तब तक उस मालिक के पहले ट्रक को वाल्मीकिनगर पुलिस अभिरक्षा के तहत थाना परिसर में ही रखा जाए. ऐसे में जांच करने के बाद ही अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी." -शशि शेखर चौहान, थानाध्यक्ष
