पूर्व बीडीसी की संदेहास्पद मौत, परिजनों ने कहा- हुई है हत्या

author img

By

Published : May 2, 2021, 9:51 AM IST

BAGAHA

भितहां थाना अंतर्गत जिगनही गांव के पूर्व बीडीसी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि जहर देकर उनकी हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पश्चिमी चंपारणः बगहा के भितहां थाना के जिगनही निवासी पूर्व बीडीसी की संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों की मानें तो उन्हें सूचना मिली कि पूर्व बीडीसी हीरा यादव अचेत अवस्था में नारायण दास की कुटिया के प्रांगण में चबूतरे पर पड़े हैं. जिसके बाद वे उन्हें आनन-फानन में बीनही के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.

चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया. परिजन उन्हें लेकर यूपी के पडरौना सरकारी अस्पताल के लिए रवाना हुए लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढेंः आर्म्स एक्ट और हत्या की कोशिश में फरार आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट से जारी था वारंट

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
दरअसल पूर्व बीडीसी हीरा यादव एक भूसा व्यवसायी थे और गांव-गांव घूमकर भूसा खरीद-बिक्री करते थे. परिजनों के मुताबिक वे घर से भूसा के व्यापार के लिए निकले थे. तभी उन्हें सूचना मिली कि मंदिर प्रांगण में अचेतावस्था में वे पड़े हुए हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि किसी ने उन्हें जहर दिया है. परिजनों ने भितहां थानाध्यक्ष को मामले से अवगत कराते हुए आशंका जताई है कि भूसा व्यवसायी की हत्या की गई है।

इसे भी पढेंः लाल सलाम माओवादी के लेटर पैड पर चिट्ठी लिख रंगदारी मांगने वाला नक्सली गिरफ्तार

पुलिस कर रही मामले की छानबीन
भितहां थानाध्यक्ष मनोरंजन चौधरी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा लिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि उनकी मौत किन परिस्थितियों में है. हालांकि उन्होंने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की है. शीघ्र ही मामले का खुलासा होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.