बेतिया में दिव्यांगों का प्रदर्शन, कहा- पूरी नहीं हुई मांग तो सड़क से संसद तक होगा मार्च

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 6:38 PM IST

v

अपनी 25 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे दिव्यांगों (Demand Of Divyangs) ने कहा कि आज भी हम मुख्यधारा से कोसों दूर हैं. प्रशासन हमारे प्रति लापरवाही बरत रहा है.

बेतियाः अपनी 25 सूत्री मांगों को लेकर दिव्यांगों (Divyang Protest In Bettiah) ने नरकटियागंज अनुमंडल कार्यालय (Narkatiaganj Sub Divisional Office) के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. प्रशासन द्वारा उपेक्षा के शिकार दिव्यांगों ने कहा कि हम आज भी समाज की मुख्यधारा से अलग हैं. अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम सड़क से लेकर संसद तक मार्च करेंगे.

ये भी पढ़ें: पटना में वार्ड सचिवों का उग्र हुआ प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज.. विरोध में जमकर चले पत्थर

दिव्यांगों का कहना है कि देश और राज्य स्तर पर दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 से प्रभावी है. लेकिन सरकार द्वारा चलाई जा रही कई प्रकार की योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ दिव्यांगजनों को नहीं मिल पा रहा है. इसी से नाराज होकर दिव्यांगों ने आज प्रोटेस्ट किया है.

देखें वीडियो

स्थानीय प्रशासन द्वार अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर दिव्यांगों की अंदेखी हो रही है. जिस कारण आज भी दिव्यांग समाज के लोग मुख्यधारा से कोसों दूर हैं. जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए जिले के सभी पंचायतों, प्रखंडों एवं अनुमंडलों से आए सैकड़ों की संख्या में दिव्यांगजनों ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन दिया.

ये भी पढ़ेंः मांझी आवास के बाहर ब्राह्मणों का हंगामा, घर बुलाकर बेइज्जती करने का लगाया आरोप

दिव्यांगजनों का कहना है कि हमारी 25 सूत्री मांगे हैं. जिसको लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन अनुमंडल कार्यालय के समक्ष दिया गया. अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो सड़कों पर उतरकर सरकार को घरेंगे, ये आंदोलन आगे भी चलेगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.