बगहा: वाल्मीकिनगर में डिप्टी सीएम जंगल सफारी का उठाएंगे लुत्फ, चप्पे चप्पे में तैनात है SSB
Published: Nov 18, 2022, 6:52 PM


बगहा: वाल्मीकिनगर में डिप्टी सीएम जंगल सफारी का उठाएंगे लुत्फ, चप्पे चप्पे में तैनात है SSB
Published: Nov 18, 2022, 6:52 PM
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज दो दिवसीय दौरे पर बेतिया पहुंच रहे हैं (Tejashwi Yadav coming on two day visit to Bettiah). दो दिनों के दौरान तेजस्वी यादव यहां कई स्टार्टअप कार्यों का निरीक्षण करेंगे.पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 24 घंटे वह वाल्मीकीनगर रहेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
बगहा : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दो दिवसीय प्रवास यात्रा पर हैं. मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव शुक्रवार की शाम पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर (tourist city Valmikiyanagar) जाएंगे. पर्यटन सेवा के नए सत्र की शुरुआत 1 नवंबर से हुई थी. लिहाजा माना जा रहा है की पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 24 घंटे वह वाल्मीकीनगर रहेंगे और जंगल सफारी भी करेंगे. चप्पे चप्पे पर SSB व जिला प्रशासन की टीमें तैनात हैं.
ये भी पढ़ें : तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर वाल्मीकीनगर में करेंगे बैठक, DDC और SDM ने तैयारियों का लिया जायज
VTR में नौकायन का लुत्फ उठाएंगे डिप्टी सीएम: डिप्टी सीएम (Deputy CM) सड़क मार्ग से इंडो नेपाल सीमा पर स्थित बिहार के कश्मीर वाल्मीकिनगर पहुंच रहे हैं. VTR को विश्व स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के उद्देश्य से पहली बार वाल्मीकिनगर में स्थित जल संसाधन विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरेंगे. वीटीआर का अतिथि भवन वह जगह है. जहां सीएम नीतीश कुमार का पसंदीदा पड़ाव होता था, लेकिन अब इसपर डिप्टी सीएम तेजस्वी की निगाहें हैं. सीएम स्वीट में तेजस्वी रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार को अहले सुबह VTR में जंगल सफारी, मोटर बोट व नौकायन का लुत्फ उठाएंगे.
सुरक्षा में तैनात है SSB : डिप्टी सीएम के दो दिवसीय प्रवास यात्रा जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर SSB व जिला प्रशासन की टीमें तैनात हैं. सुरक्षा में कोई चूक न हो लिहाजा कड़ी निगरानी में जवान व अधिकारियों की टीम जुटी हुई है. वाल्मीकीनगर पहुंचने से पूर्व तेजस्वी ने बेतिया के अमवा मन पर्यटन सुविधाओं का जायजा लिया.
चनपटिया स्टार्ट अप जोन का करेंगे निरीक्षण : शनिवार को विटीआर का निरीक्षण करने के बाद वे चनपटिया स्टार्ट अप जोन का निरीक्षण करने जाएंगे. तेजस्वी यादल दूसरी मर्तबा डिप्टी सीएम बने हैं, लेकिन इस पद पर रहते हुए उनकी वीटीआर वाल्मीकिनगर में यह पहली यात्रा है. लिहाजा बिहार के इकलौता टाइगर रिजर्व जहां नारायणी गण्डक नदी तट समेत इको पार्क, कौलेश्वर झूला और गण्डक नदी में मोटर बोटिंग इत्यादि पर्यटन सुविधाएं हैं. उसमें कुछ और बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें : बगहा: तेजस्वी यादव शुक्रवार को वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जाएंगे, अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
