तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर वाल्मीकीनगर में करेंगे बैठक, DDC और SDM ने तैयारियों का लिया जायज

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 3:53 PM IST

समीक्षा

वाल्मीकि नगर में 18 नवंबर को तिरहुत प्रमंडल के कमिश्नर (Tirhut divisional commissioner meeting) की बैठक होगी. जिसमें कार्यों की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में सभी विभागों के अधिकारी शामिल होंगे. इसी के मद्देनजर डीडीसी व एसडीएम ने वाल्मीकीनगर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया. पढ़ें पूरी खबर..

बगहा : बगहा के वाल्मीकीनगर के वन सभागार (Meeting will be held in Valmiki Nagar) में तिरहुत कमिश्नरी के कमिश्नर मनीष कुमार 18 नवंबर को एक बैठक करेंगे. जिसमें तिरहुत प्रमंडल अंतर्गत सभी 6 जिलों के अधिकारी शामिल होंगे. इस बैठक में सभी जिलों के विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल होंगे और विभिन्न कार्यों की समीक्षा की जाएगी. बुधवार को डीडीसी व एसडीएम ने वाल्मीकीनगर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया.


ये भी पढ़ें : बगहा में नेपाल और भारत के अधिकारियों की बैठक, सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

वन विभाग के सभागार का लिया जायजा : इस बैठक को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. इसी तैयारियों का जायजा लेने पश्चिमी चंपारण जिला के डीडीसी अनिल कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी डॉ अनुपमा सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी बगहा- 2 जयराम चौरसिया और बगहा 1 प्रखंड के बीडीओ कुमार प्रशांत समेत एनडीसी रवि प्रकाश, आईटी मैनेजर कुमार इब्राहिम और वाल्मीकि नगर रेंजर अवधेश प्रसाद सिंह सहित दर्जनों अधिकारियों ने वाल्मीकि नगर स्थित वन विभाग के सभागार का जायजा लिया. तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली जिला आते हैं.

"18 नवंबर को कमिश्नर स्तर की बैठक होनी है. बैठक स्थल पर पानी बिजली शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया है. जहां कमियां पाई गई है उसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं." -अनिल कुमार, डीडीसी, पश्चिमी चंपारण

ये भी पढ़ें : बेतिया में श्रम विभाग के द्वारा लगाया गया नियोजन मेला, 2000 बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.