बेतिया में दो पक्षों में जमकर पथराव, कई पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग घायल

author img

By

Published : May 19, 2022, 9:34 AM IST

Updated : May 19, 2022, 2:04 PM IST

बेतिया में दो पक्षों में जमकर पथराव

बेतिया में दो पक्षों में (Policeman Injured In Bettiah) हुए पथराव के दौरान आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा है कि जिसने भी विधि व्यवस्था को भंग किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

बेतियाः बिहार के बेतिया में देर रात छावनी के मछलीहटा में दो पक्षों में (Clash Between Two Group In Bettiah) जमकर पथराव हुआ. बताया जाता है कि दोनों तरफ से एक घंटे तक पथराव होता रहा. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी इस घटना में घायल हो गए. कालीबाग ओपी प्रभारी रणवीर भट्ट गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों पक्षों से भी लगभग एक दर्जन लोग घायल हैं. सभी घायलों का जीएमसीएच में इलाज चल रहा है. घटना के बाद बेतिया डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा (SP Upendranath Verma) ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया.

ये भी पढ़ेंः भोजपुर के बिहिया में दो पक्षों में झड़प, गोली लगने से दारोगा का बेटा घायल

स्थिति पूरी तरह से नियंत्रितः बताया जा रहा है कि मछलीहटा मोहल्ले में किसी व्यक्ति के यहां बारात जा रही थी. इसी बीच बारात में डांस को लेकर विवाद शुरू हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ डीएम और एसपी ने इलाके में फ्लैग मार्च किया. अब स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. लेकिन माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. लगभग एक दर्जन पुलिस मोहल्ले में कैंप कर रही है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में दो गुटों के बीच संघर्ष, फायरिंग और पथराव में एक युवक घायल

ओपी प्रभारी रणवीर भट्ट गंभीर रूप से घायलः बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया है कि दोनों पक्षों के पथराव में आधा दर्जन पुलिस घायल हो गए हैं. जिसमें कालीबाग ओपी प्रभारी रणवीर भट्ट की स्थिति गंभीर है. किन कारणों से दोनों पक्षों में पथराव हुआ है पुलिस इसका जांच कर रही है. मामले में पुलिस के तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसने भी विधि व्यवस्था को भंग किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP




Last Updated :May 19, 2022, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.