वाल्मीकि टाइगर रिजर्व: गश्त पर निकले वनकर्मियों को मिला बाघ का शव, वन विभाग में हड़कंप

author img

By

Published : Jan 31, 2021, 1:32 PM IST

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व

पश्चिमी चंपारण के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. वन विभाग को आशंका है कि दो बाघों की आपसी लड़ाई में जान गयी है.

पश्चिमी चंपारण (बगहा): वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में गश्त पर गए वनकर्मियों को नर बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया. वन विभाग की टीम नेे बाघ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वन विभाग के आलाधिकारी को आशंका है कि दो बाघों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में बाघ की जान गई होगी. हालाकि कि पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा कि बाघ की मौत कैसे हुई.

देखें वीडियो

बाघ का शव मिलने से हड़कंप
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन क्षेत्र के सिरिसिया इलाके में एक नर बाघ का शव मिला है. बताया जाता है कि वनकर्मी गश्त पर निकले थे उसी दरम्यान उन्हें एक बाघ का शव नजर आया. जिसकी सूचना उन्होंने अपने आला अधिकारियों को दी. बता दें कि सूबे के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व में हाल के समय मे बाघों की संख्या में इजाफा हुआ है. जिससे वन विभाग काफी खुश है. लेकिन बाघ का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें- बाघ की तलाश में पहुंचे वन्य कर्मी, आखिरी बार दियारा पार के सरेह में देखा गया


वर्चस्व की लड़ाई में जान जाने की आशंका
बाघ की मौत की पुष्टि करते हुए वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक हेमकांत राय ने बताया कि बाघ का शव गश्त के दौरान वनकर्मियों को मिला है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमॉर्टम के बाद ही बाघ के मौत के कारणों का पता चल पाएगा. हालांकि प्रथम दृष्टया यह दो बाघों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हुई भिड़ंत में मौत होने की संभावना लगती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.