2 दिन की बारिश में झील बना शहर, हर तरफ 3 से 4 फीट तक लगा पानी

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 5:49 PM IST

2 दिन की बारिश में झील बना शहर

बेतिया जिले में 2 दिन की बारिश से हालात बिगड़ गए हैं. पूरा शहर तालाब में तब्दील हो चुका है. हर जगह 3 से 4 फीट तक पानी भर चुका है. पढ़ें पूरी खबर-

पश्चिमी चंपारण: बिहार के बेतिया (Bettiah) में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते पूरे शहर में जल जमाव की स्थिति बन गई है. शहर के हर चौक-चौराहे पर घुटने तक पानी भर गया है. बेतिया नगर निगम (Bettiah Municipal Corporation) के द्वारा पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

ये भी पढ़ें- 24 घंटे में नेपाल से छोड़ा गया 4 लाख 4 हजार क्यूसेक पानी, गंडक के निचले इलाकों में हाई अलर्ट

बेतिया शहर की सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकीं हैं. इसवजह से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूरे शहर में 3 से 4 फीट का पानी जमा हुआ है. निचले इलाकों का हाल बुरा है. नाले जाम होने की वजह से शहर की ये दुर्दशा हो रही है.

देखें वीडियो.

शहर का हर चौक चौराहा तालाब का रूप ले चुका है. लाल बाजार हो या मीना बाजार, सोआ बाबू चौक हो या फिर जनता सिनेमा रोड सबका हाल यही है. अस्पताल रोड और एनएच 727 समेत शहर के चारों तरफ पानी ही पानी लगा है. यहां रहने वाले लोग त्राहिमाम कर रहे हैं.

बारिश के पहले नगर निगम की ओर से दावे किये जाते रहे हैं कि नालों की समय पर सफाई करा ली गई है. अगर समय पर सफाई होती तो ये हालात नहीं होते. निगम के सारे दावे फेल साबित हुए हैं. शहर जलजमाव जैसी गंभीर समस्या से जूझ रहा है.

बता दें कि जिले में रुक रूक कर दो दिनों से बारिश हो रही है. कई गाड़ियां सड़कों पर फंसी हुई हैं. लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं. कई दुकानों में पानी भर चुका है. ऐसे में नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा शहर के वाशिंदों को उठाना पड़ रहा है.

बिहार में वैसे भी नदियां उफान पर हैं. गंगा का जलस्तर थोड़ा घटा है लेकिन गंडक में नेपाल से 7 लाख 54 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद हालात बिगड़ गए हैं. जल संसाधन विभाग की ओर से गंडक के निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- एक ऐसा स्कूल, जहां बारिश होते ही दे दी जाती है छुट्टी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.