road Accident in betia : नरकटियागंज में थूक फेंकते समय बिगड़ा संतुलन, टेंपू पलटने से बुजुर्ग की मौत

road Accident in betia : नरकटियागंज में थूक फेंकते समय बिगड़ा संतुलन, टेंपू पलटने से बुजुर्ग की मौत
नरकटियागंज के पकड़ी ढाला के समीप एक अनियंत्रित टेंपू पलटने से एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई. वहीं, टेंपू पर सवार तीन अन्य लोग जख्मी हो गए. घायलों में गौनाहा थाना क्षेत्र का एक रिटायर्ड होम गार्ड के जवान को गंभीर चोट आयी है. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है.
बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज में टेंपो पलटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है. हादसे में गौनहा थाना क्षेत्र का रिटायर्ड होम गार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची शिकारपुर थाना पुलिस ने टेंपो को जब्त कर थाने लेते आयी. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः Bagaha Crime News: प्रेमिका के बुलाने पर रात में मिलने गया था प्रेमी, परिजनों ने बांधकर पीटा
'नरकटियागंज सहोदरा मुख्य मार्ग स्थित पकड़ी ढाला के समीप सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हुई है. इस हादसे में एक रिटायर्ड होम गार्ड का जवान भी जख्मी है. पुलिस ने टेंपू को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैं' - रामाश्रय यादव, थानाध्यक्ष
घायल का चल रहा है इलाजः बताया जा रहा है पूरा मामला जिले के नरकटियागंज सहोदरा मुख्य मार्ग स्थित पकड़ी ढाला के समीप का है. टेंपो चालक 3 व्यक्ति को लेकर नरकटियागंज आ रहा था. इसी दौरान जैसे ही वह खैनी थूकने के लिए टैंपू से मुंह बाहर निकाला कि टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस कर रही जांचः घटना की सूचना पर शिकारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घायल काे अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस ने दुर्घटना के बाबत लोगों से पूछताछ की. सड़क दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि एक बुजुर्ग की सड़क हादसे में मौत हुई है. इस हादसे में एक रिटायर्ड होम गार्ड का जवान भी जख्मी है. पुलिस ने टेंपू को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैं
